C-17 Globemaster Stuck At Leh Runway: भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान मंगलवार (16 मई) को लेह हवाईअड्डे के रनवे पर कुछ तकनीकी खराबी के चलते फंस गया. इस वजह से उड़ानें रद्द की गईं. समाचार एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि सी-17 हेवी लिफ्ट ट्रांसपोर्ट विमान सेवाक्षमता संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है और लेह में रनवे पर है. समस्या से निपटने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि रनवे के कल (17 मई) सुबह तक उड़ान के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.



विमान के कारण रनवे हुआ ब्लॉक


कुशोक बकुला रिनपोछे हवाईअड्डे पर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान के कारण रनवे दिनभर से ब्लॉक है और इस दौरान कोई उड़ान या लैंडिंग नहीं हो पाई. जिसके कारण उड़ाने रद्द की गईं. लेह एयरपोर्ट की ओर से मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी गई, ''टालने योग्य परिस्थिति के कारण आज हवाईअड्डे से लगभग सभी फ्लाइट रद्द कर दी गईं. संबंधित एजेंसियां इस स्थिति को ठीक करने और कल (17 मई) तक निर्धारित समय के अनुसार उड़ानें संचालित करने के लिए लगातार काम कर रही हैं. आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे.''






लोग ट्विटर के जरिये बता रहे परेशानी


कुछ लोगों ने ट्विटर के जरिये अपनी समस्या बताई. एक यूजर ने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, ''रनवे पर आईएएफ की तकनीकी समस्या के कारण आज (16 मई) चंडीगढ़ के लिए लेह से मेरी उड़ान रद्द कर दी गई. हवाई अड्डे पर मुझे बताया गया कि कल एक अतिरिक्त उड़ान उपलब्ध कराई जाएगी. अब कस्टमर केयर बता रहा है कि 23 मई तक कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है.''


यह भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: जी-7 समिट में शामिल होने के लिए जल्द जापान जाएंगे PM मोदी, जानें शेड्यूल