नई दिल्ली: पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकनों पर हुए भारतीय एयरफोर्स के हमले के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े हैशटैग्स की बहार आ गई है. इसे लिखे जाने के दौरान ट्विटर पर #Surgicalstrike2, #indianairforce, #Balakot, #IndiaStrikesBack, Josh, Jaish, #airstrike, High Sir और Mirage 2000 जैसे 10 के 10 ट्रेंड्स भारतीय एयरफोर्स के हमले से जुड़े हैं. इसी बीच पाकिस्तान को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है जिससे जुड़े कुछ चुनियां ट्विट्स यहां मौजूद हैं.
इस ट्वीट में यूज़र पाकिस्तानी वायुसेना की तैयारी का मखौल बना रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हो रही है.
वहीं एक और ट्वीट में लिखा गया है कि पाकिस्तान एक बार फिर बिना कुछ समझे रन आउट हो गया. क्रिकेट प्रेमी इस ट्वीट को ख़ूब समझ रहे होंगे.
आपको बता दें कि पुलवामा में आत्मघाती हमले में अपनी जान बेकार करने वाले आंतकी आदिल अहमद डार ने हमले के पहले बनाई गई वीडियो में कहा था कि इस हमले के बाद वो जन्नत जाने वाला है जहां उसकी मुलाकात हूरों से होगी. युवा आतंकियों को आत्मघाती हमले के लिए ऐसी ही बातों से बरगलाया जाता है. उसकी का मखौल बनाते हुए ये ट्वीट किया गया है.
पाकिस्तान ने अपनी ओर से एक ट्वीट किया था कि उनकी वायुसेना इतनी चौकन्नी है कि देश के लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है और उन्हें चैन से सोना चाहिए. इसी का मज़ाक उड़ाते हुए ये ट्वीट किया गया है कि बस सोते रह गए.
वहीं, पाकिस्तानी एयरफोर्स को भारतीय एयरफोर्स के हमले की कानों कान ख़बर नहीं होने का मज़ाक बनाते हुए ये ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि भारतीय एयरफोर्स के पेलोड हमले का जवाब देने की तैयारी में पाकिस्तानी एयरफोर्स.
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. एबीपी न्यूज़ की खबर के मुताबिक वायुसेना अपने 12 मिराज विमानों को लेकर एलओेसी को पार गई और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बरसाए हैं. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं.
ये कार्रवाई उस पुलवामा हमले जवाब में की गई है जिसमें भारत ने अपने 40 पारा-मिलिट्री जवानों को खोया था. ये हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था. भारतीय वायुसेना ने जिन ठिकानों पर हमला किया है उनसे जुड़ी जानकारी में बताया गया है कि सबसे ज़्यादा नुकसान जैश को हुआ है. जैश के जम्मु-कश्मीर स्थित आतंकी डार ने ये हमला 14 फरवरी को किया था.
वीडियो