Congress Meeting News: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच कांग्रेस ने दिल्ली में अपनी बैठक में जो रणनीति बनाई है उसके बाद गठबंधन में तकरार तय है. कांग्रेस की इस हाईप्रोफाइल मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. बैठक में राहुल की न्याय यात्रा के साथ-साथ गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई.
बैठक में ज्यादातर प्रदेश इकाइयों ने ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने की मांग रखी, लेकिन पंजाब और केरल दो ऐसे राज्य रहे, जहां के नेताओं ने अपने राज्य में गठबंधन न करने की सलाह देकर आलाकमान को उलझा दिया. फिलहाल पंजाब में आम आदमी पार्टी और केरल में लेफ्ट से गठबंधन की बात हो रही थी.
पंजाब के नेताओं ने आलाकमान को दिया ये सुझाव
कांग्रेस की बैठक में पंजाब के नेताओं ने आलाकमान से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न करने की बात कही है. ऐसे में माना जा रहा है कि पंजाब में कांग्रेस सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 में पर जीत हासिल की थी, जबकि 2 सीट बीजेपी, 2 अकाली दल और 1 सीट पर आप ने जीत हासिल की थी
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी हार
वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव में स्थितियां पूरी तरह बदल गईं. कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई. इस जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सीट देने के लिए तैयार नहीं है. बता दें कि पिछले दिनों एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने जो सर्वे किया था उसके मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 5 से 7 सीट, जबकि आप को 4 से 6 सीट मिलती दिखाई दे रही है. यानी आप से ज्यादा सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस यहां आप से गठबंधन को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें