भगवंत मान के ' इंडिया में गृहयुद्ध और एक थी कांग्रेस' वाले बयान पर पवन खेड़ा का पलटवार, बोले-'एक था जोकर'
Pawan Khera Hits Back Bhagwant Mann: लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए बनाए गए विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेता आपस में ही भिड़ते दिख रहे हैं.
Congress Hits Back Bhagwant Mann: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता में आने से रोकने के इरादे से बनाए गए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में रार खत्म होती नहीं दिख रही. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता पवन खेरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पलटवार किया है.
दरअसल, सीएम भगवंत मान ने दावा किया था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पंजाब और दिल्ली के अंदर अब इतिहास हो चुकी है. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार (01 जनवरी) को मान के दावों का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधाराओं में समानता का आरोप लगाया और "कांग्रेस मुक्त भारत" का दृष्टिकोण रखने का आरोप लगाया.
क्या कहा पवन खेड़ा ने?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पवन खेरा ने लिखा, “आप के और मोदी जी के विचार कितने मिलते जुलते हैं. दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है. दोनों ही मुंह की खाएंगे. वैसे एक भोजपुरी फिल्म का नाम है एक था जोकर आपने तो देखी ही होगी.” पवन खेड़ा का ये बयान उस वक्त आया जब भगवंत मान ने कांग्रेस को एक थी कांग्रेस बोला.
‘आप’ के और मोदी जी के विचार कितने मिलते हैं!!
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 1, 2024
दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है। दोनों मुँह की खाएँगे।
वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’।
आपने तो देखी होगी? https://t.co/pgNF2L6e0X
क्या कहा था भगवंत मान ने?
प्रताप सिंह बाजवा सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने राज्य में पार्टी कैडर की भावनाओं का हवाला देते हुए 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ आप के साथ गठबंधन में रहने के लिए राजी नहीं दिख रहे. जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवंत मान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ पंजाब और दिल्ली में मां अपने बच्चों को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती है, एक थी कांग्रेस.”
ये भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार बनेंगे I.N.D.I.A के संयोजक? जेडीयू अध्यक्ष को मनाने में जुटी ‘बेचैन’ कांग्रेस