(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: 'AAP-TMC संग ट्रैक पर लौटी सीट बंटवारे की बात', कांग्रेस के दावे को ममता बनर्जी की पार्टी ने किया खारिज
Congress-TMC Tension: पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. टीएमसी चाहती है कि राज्य की प्रमुख पार्टी होने की वजह से उसे सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिले.
INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. इस बीच इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी शुरू हो गया है. कई राज्यों में कांग्रेस संग बाकी पार्टियों की बात चल रही है. हालांकि, सबसे ज्यादा विवाद की वजह पश्चिम बंगाल बना हुआ है, जिसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि यहां सीट बंटवारे के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) संग बातचीत चल रही है. मगर टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने इन बातों से इनकार किया है.
दरअसल, शुरुआती झटकों के बाद इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और अन्य दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत ट्रैक पर लौटते हुए दिख रही है. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच सीट बंटवारा होते हुए दिख रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन राज्यों में कांग्रेस और बाकी की पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति हो गई है और कहां अभी तकरार देखने को मिल रही है.
पश्चिम बंगाल में क्या बिगड़ी बात?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि टीएमसी और कांग्रेस सीट बंटवारे पर राजी हो गए हैं. कांग्रेस-टीएमसी के बीच पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे के अलावा दो और राज्यों में लोकसभा सीटों के लिए बात चल रही है. दरअसल, टीएमसी ने असम में दो और मेघालय में एक सीट मांगी है. पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 2019 में तृणमूल ने 22 और बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं. तृणमूल ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो से पांच सीटों की पेशकश की है.
हालांकि, जयराम रमेश के दावे को टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, 'कुछ हफ्ते पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम असम की कुछ सीटों और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट के लिए भी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस स्थिति में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.'
यूपी में बन गई बात
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच बात बन गई है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 17 पर कांग्रेस और 63 पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ने वाली है. कांग्रेस जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसमें रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, कानपुर, बांसगांव, देवरिया शामिल हैं. यूपी में सीट बंटवारे में प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई है.
दिल्ली में कांग्रेस-आप के मिल गए दिल
अब तक की चर्चा के मुताबिक, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से आप चार पर और कांग्रेस तीन पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर-पू्र्वी दिल्ली सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि आप नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पंजाब में आप ने कहा कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी. कहीं न कहीं कांग्रेस भी यही चाहती है.
गुजरात में क्या है गुणा-भाग?
गुजरात में आप दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की सीट भरूच पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल गांधी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है. राहुल ने साफ कर दिया है कि ये सीट पार्टी के लिए भावनात्मक रुप से काफी करीब है. अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा है कि वह राहुल के विश्वास पर खरा उतरेंगे और यहां से जीत हासिल करेंगे. हालांकि, आप पहले ही भरूच सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है.