I.N.D.I.A Coordination Committee Meet: विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार (13 सितंबर) को नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई. इसमें 12 पार्टियों के नेता शामिल हुए. बैठक में गठबंधन दलों ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया. बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई.


समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल रहे. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वेणुगोपाल ने कहा, "समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. (गठबंधन के) सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे." 


भोपाल में होगी पहली संयुक्त रैली 
वेणुगोपाल ने बताया कि कमेटी ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली आयोजित करने का फैसला लिया है. गठबंधन की पहली सार्वजनिक रैली महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी. बता दें की मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है. 


उन्होंने कहा, ''हमने यह भी फैसला किया है कि कुछ मीडिया ग्रुप्स के कुछ एंकर के शो में इंडिया ग्रुप के कोई भी नेता शामिल नहीं होंगे.''


तेजस्वी यादव क्या बोले?


गठबंधन की समन्वय समिति की बेठक के बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक बेहद सकारात्मक रही, सभी विषय पर चर्चा हुई. सीट शेयरिंग पर जल्द बात बनेगी. कास्ट सेंस पर बात होगी. 


जाति जनगणना का उठेगा मुद्दा
इंडिया गठबंधन की समन्यवय समिति की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "जल्द से जल्द तमाम पार्टियां सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया जाएगा." 


झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''समय आने दीजिए. देश की जनता बहुत सारे सवाल कर रही है. राजनीतिक दल भी कर रहे हैं. बैठक में जो भी हुआ है, उसके बारे में केसी वेणुगोपाल ने बताया है. सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, इंडिया गठबंधन अपनी रणनीति पर काम कर रहा है.''


उमर अब्दुल्ला बोले- जो सीटें इंडिया गठबंधन के पास, उन पर चर्चा न हो
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैंने बैठक के दौरान प्रस्ताव दिया कि जो सीटें पहले से ही इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के पास हैं, उन पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, हमें उन सीटों पर चर्चा करनी चाहिए जो बीजेपी, एनडीए या उन पार्टियों के पास हैं जो इनमें से किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं."


बैठक में कौन कौन शामिल हुए?


बैठक में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, डीएमके से टी आर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा, और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए.


के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि टीएमसी के अभिषेक बनर्जी बीजेपी और पीएम मोदी की राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ईडी की पूछताछ की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो सके.


यह भी पढ़ें-


'मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है, अगला चुनाव भी लड़ूंगी', उमा भारती ने 'ब्रेक' लेने की वजह भी बताई