I.N.D.I.A Seat Sharing: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से मिले झटके के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कांग्रेस को साइडलाइन कर दिया है. AAP ने साफ कर दिया है कि पंजाब में  पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी.


पंजाब के सीएम और AAP नेता भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमारा कांग्रेस से कुछ नही है. उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए हैं. पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है.''


चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा सीटों को 14 भी कर सकती है, क्योंकि एक सीट चंडीगढ़ की भी है. 





दिल्ली में क्या AAP और कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन?
दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए AAP अभी भी तैयार है. अभी तक तो यहां की सात सीटों को लेकर फॉर्मूला तैयार नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति और AAP नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हो चुकी है. दोनों ही दलों ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ एकजुटता की बात दोहराई है. 


ममता बनर्जी ने दिया झटका
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को झटका देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की चीफ ममता बनर्जी ने बुधवार (24 जनवरी) को घोषणा की कि लोकसभा चुनाव राज्य में हम अकेले लड़ेंगे. 


उन्होंने कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया.  हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’’


वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के उत्तरी सलमारा में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के बिना कोई भी ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता. ‘इंडिया’ गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और सभी (साझेदार) भाग लेंगे.’’


बता दें कि कांग्रेस और AAP विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा है. 


ये भी पढ़ें- Jairam Ramesh on Mamata Decision: 'कांग्रेस को अभी भी दीदी से उम्मीद', जयराम रमेश बोले- स्पीड ब्रेकर आते हैं, ममता बगैर I.N.D.I.A. की कल्पना नहीं