INDIA Alliance: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन से नाराजगी की खबरों का खंडन कर दिया गया है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लालू और नीतीश के इंडिया गठबंधन की बैठक से नाराज होकर जाने की बातों को खारिज कर दिया है. मनोज झा ने पूछा कि क्या भूत-प्रेत आकर ये सब जानकारियां दे रहे हैं. कोई भी नाराज नहीं हुआ है. 


दरअसल, इंडिया गठबंधन की दिल्ली में मंगलवार (19 दिसंबर) को बैठक हुई. इसमें इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया गया. कहा गया कि इस बात से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों ही नाराज हो गए और वे गुस्से में बैठक से बाहर आए. मनोज झा ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोई भी किसी से नाराज नहीं है. नाराजगी की खबरें सिर्फ अफवाह हैं.


भूत-प्रेत आकर देता है क्या नाराजगी की खबरें: मनोज झा


समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मनोज झा ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के नाराज होने की खबरों को लेकर कहा, 'भूत आता है क्या, प्रेत आता है क्या, प्रेत आपको आकर कुछ बताता है क्या कि नीतीश कुमार नाराज हो गए, लालू यादव नाराज हो गए. कोई नाराज नहीं हुआ है. नीतीश कुमार प्रेणता हैं और उन्होंने गठबंधन की शुरुआत की थी. लालू यादव अभिभावक की भूमिका में हैं.' 


आरजेडी सांसद ने आगे कहा, 'आज भी उन्होंने (लालू यादव) निर्देश दिया कि देखिए वक्त बहुत ज्यादा बीत गया है. अब सब कुछ समय के मुताबिक और टाइम बाउंड तय करना होगा. लालू जी की राजनीति को हर कोई जानता है. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर रहना चाहिए. विलंब हो चुका है. वन सीट फॉर्मूला तय किया जाए. एकदूसरे के खिलाफ बयान मत दीजिए. सभी बातों को सुना गया है और खरगे जी ने भी कहा है कि अफवाहों पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए.'


यह भी पढ़ें: 'मैंने पीएम पद के लिए...' इंडिया गठबंधन की बैठक पर क्या बोलीं ममता बनर्जी