I.N.D.I.A Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की मीटिंग में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रुख को लेकर सवाल उठाए गए हैं. बैठक में शामिल समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं ने कहा कि राज्यों का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने गठबंधन इंडिया में शामिल अन्य पार्टियों के साथ क्यों नहीं लड़ा. 


एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि सपा और आरजेडी के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सबको साथ चलना चाहिए. उन्होंने कहा, ''जो हो गया सो हो गया. अब सबको साथ रहना चाहिए.''


दरअसल, हिंदी भाषी राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा था. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सत्ता बरकार रखी तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हरा दिया. इन तीनों राज्यों की कई सीटों पर सपा और दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवार खड़े किए थे.


अखिलेश यादव हुए थे नाराज
मध्य प्रदेश में सपा को सीट नहीं मिलने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी में भी अब ऐसा होगा. उन्होंने बिना नाम लिए दावा किया था कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ मीटिंग हुई और उन्होंने (कांग्रेस नेता) इस दौरान छह सीटें सपा को देने को लेकर सहमति जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. 


इसको लेकर जब कमलनाथ से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि छोड़़ो अखिलेश और वखिलेश को. 


किसे कितनी सीटें मिली?
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से बीजेपी के खाते में 54 सीटें गई थी तो कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मध्य प्रदेश की बात करें तो बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई थी. इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल की थी. यहां कांग्रेस के खाते में 69 सीटें गई थी.


ये भी पढ़ें- पीएम चेहरा, सीट शेयरिंग, साझा रैली...इंडिया गठबंधन में सभी मुद्दों पर बनी बात? बैठक की इनसाइड स्टोरी