विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में साझा रैली पर क्या हुई बात?
INDIA Alliance Meeting: विपक्षी दलों की मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए.
INDIA Alliance Meet: नई दिल्ली में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में फैसला लिया गया है कि इंडिया गठबंधन की देशभर में 10 रैलियां होंगी. इसकी शुरुआत बिहार के पटना से हो सकती है. इसके अलावा बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम का चेहरा बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया.
यह प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रखा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. इस पर खरगे ने कहा कि हमें पहले चुनाव जीतने पर फोकस करना चाहिए.
बैठक के बाद खरगे ने कहा, "आज इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई. इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए और उन्होंने अपने विचारों को सबके सामने रखा. सभी ने एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करने और लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर बात की. आने वाले समय में सभी ने मिलकर 8 से 10 मीटिंग करने का फैसला भी किया है, ताकि लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके."
अरविंद केजरीवाल ने सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया
बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया और कहा कि इस पर प्रमुखता से काम किया जाना चाहिए. सीट बंटवारे को लेकर पहले से काफी देरी हो चुकी है और अब समय बहुत कम है. वहीं, सीट शेयरिंग को लेकर समाजादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सभी दलों को जल्द से जल्द टिकट बांटकर मैदान में जाने की तैयारी करनी चाहिए.
बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?
इस बैठक में कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. वहीं, जेडीयू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके की ओर से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भाग ले रहे हैं.
इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और सहित कई अन्य नेता भी बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात