INDIA Alliance Meeting Highlights: इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने किया बड़ा ऐलान, बोले- '3 हफ्तों में...'
INDIA Alliance Meeting Highlights: विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी महत्वपूर्ण बैठक में 27 दलों के नेता शामिल हुए हैं. इस दौरान सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक को लेकर चर्चा हुई.
LIVE
Background
INDIA Alliance Meeting Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के विजयरथ को रोकने के मकसद से बनाए गए विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की मंगलवार (19 दिसंबर) को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में शामिल होने के लिए 27 विपक्षी दलों से बड़े नेता दिल्ली पहुंचे. गठबंधन में सीट शेयरिंग से लेकर इसके संयोजक तक के मुद्दों पर चर्चा हुई.
गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों के नेताओं के ऐसे बयान सामने आए हैं, जिन्हें लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस बैठक में बात बन पाएगी? गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस भी घटक दल है और हम पश्चिम बंगाल, दिल्ली और देश में हर जगह लड़ाई लड़ रहे हैं. सभी की अपनी-अपनी मांग होगी.
इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सभी को साथ मिलकर इसके सारथी को चुन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना सारथी के एक चेहरा नहीं हो सकता. उद्धव ठाकरे के इस बयान से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी इसी तरह की बात की गई कि पीएम मोदी के चेहरे के सामने गठबंधन में एक संयोजक की जरूरत है.
वहीं, सामना संपादकीय का जेडीयू ने भी सर्थन किया है. जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एक साल तो बर्बाद हो चुका है. उन्होंने कहा, “एक तरफ जहां बीजेपी बूथ लेवल पर काम करने में लग गई है और हम अभी भी अपने मतभेद दूर करने में लगे हैं. बैठक के दिन कड़वे शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहता. नीतीश कुमार ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के साथ लाकर असंभव को संभव बनाया है.”
पटना में तो नीतीश कुमार के नाम के पोस्टर भी लग गए जिसमें लिखा है, "अगर सच में जीत चाहिए तो एक निश्चय चाहिए और नीतीश कुमार चाहिए."
INDIA Alliance Meeting Live: सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को इंडिया गठबंधन करेगा प्रदर्शन
इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि 22 दिसंबर को देशभर में विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
INDIA Alliance Meeting Live: आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- 3 हफ्ते में लिए जाएंगे सभी फैसले
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा, 'साफतौर पर बातचीत हुई. सीट शेयरिंग, साझा रैली जैसे कार्यक्रम 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएंगे. सभी फैसले 3 हफ्तों में ले लिए जाएंगे.'
INDIA Alliance Meeting Live: खरगे के नाम के सहारे ममता बनर्जी ने रचा किसके लिए चक्रव्यूह?
सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन में शामिल कई नेताओं को ममता बनर्जी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के लिए आगे बढ़ाने का अंदाजा नहीं था. सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी ने खरगे का नाम पीएम पद के लिए लेकर नीतीश कुमार को हाशिये पर पहुंचाने के लिए किया है. हालांकि, ये अपुष्ट है कि ममता ने क्यों उनका नाम आगे बढ़ाया और अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया.
INDIA Alliance Meeting Live: नीतीश कुमार ने पीएम पद को लेकर दिया बड़ा बयान
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद को किसी भी पद की रेस से बाहर बताया. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पद की रेस में शामिल नहीं हूं.
INDIA Alliance Meeting Live: सीट शेयरिंग को लेकर बैठक में मौजूद टीएमसी नेताओं ने दी डेडलाइन
इंडिया गठबंधन की बैठक में मौजूद टीएमसी नेताओं ने सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर 31 दिसंबर तक की डेडलाइन देते हुए कहा कि इस तारीख तक सभी बातचीत पूरी कर ली जाएं.