INDIA Alliance Meeting Highlights: इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने किया बड़ा ऐलान, बोले- '3 हफ्तों में...'

INDIA Alliance Meeting Highlights: विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी महत्वपूर्ण बैठक में 27 दलों के नेता शामिल हुए हैं. इस दौरान सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक को लेकर चर्चा हुई.

एबीपी लाइव Last Updated: 19 Dec 2023 08:57 PM
INDIA Alliance Meeting Live: सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को इंडिया गठबंधन करेगा प्रदर्शन

इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि 22 दिसंबर को देशभर में विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

INDIA Alliance Meeting Live: आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- 3 हफ्ते में लिए जाएंगे सभी फैसले

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा, 'साफतौर पर बातचीत हुई. सीट शेयरिंग, साझा रैली जैसे कार्यक्रम 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएंगे. सभी फैसले 3 हफ्तों में ले लिए जाएंगे.'

INDIA Alliance Meeting Live: खरगे के नाम के सहारे ममता बनर्जी ने रचा किसके लिए चक्रव्यूह?

सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन में शामिल कई नेताओं को ममता बनर्जी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के लिए आगे बढ़ाने का अंदाजा नहीं था. सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी ने खरगे का नाम पीएम पद के लिए लेकर नीतीश कुमार को हाशिये पर पहुंचाने के लिए किया है. हालांकि, ये अपुष्ट है कि ममता ने क्यों उनका नाम आगे बढ़ाया और अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया.

INDIA Alliance Meeting Live: नीतीश कुमार ने पीएम पद को लेकर दिया बड़ा बयान

सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद को किसी भी पद की रेस से बाहर बताया. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पद की रेस में शामिल नहीं हूं.

INDIA Alliance Meeting Live: सीट शेयरिंग को लेकर बैठक में मौजूद टीएमसी नेताओं ने दी डेडलाइन

इंडिया गठबंधन की बैठक में मौजूद टीएमसी नेताओं ने सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर 31 दिसंबर तक की डेडलाइन देते हुए कहा कि इस तारीख तक सभी बातचीत पूरी कर ली जाएं.

INDIA Alliance Meeting Live: अरविंद केजरीवाल ने भी उठाया सीट शेयरिंग का मुद्दा

इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया और कहा कि इस पर प्रमुखता से काम किया जाना चाहिए. सीट बंटवारे को लेकर पहले से काफी देरी हो चुकी है और अब समय बहुत कम है.

INDIA Alliance Meeting Live: विधानसभा चुनावों के नतीजों की उठी बात को खरगे बोले- 'जो हो गया, सो हो गया'

इंडिया गठबंधन की बैठक में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन न करने का मामला भी उठा. सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि हम लोग सुन रहे हैं, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से बात कर रही है. मगर सपा किसी भी हाल में बीएसपी के साथ नहीं जाएगी. सपा और आरजेडी की ओर से विधानसभा चुनावों में अन्य विपक्षी दलों को साथ न लिए जाने का सवाल भी उठाया गया. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो हो गया, सो हो गया. अब सबको साथ रहना चाहिए.

INDIA Alliance Meeting Live: जेएमएम सांसद महुआ माजी बोलीं- '1 जनवरी से पहले सीट शेयरिंग...'

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सांसद महुआ माजी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बातें हुई. उन्होंने बताया कि पीएम पद को लेकर भी चर्चा हुई. सांसद माजी ने कहा कि कुछ लोग चाह रहे थे कि 1 जनवरी से पहले ही सीट शेयरिंग हो जाए, ताकि तैयारियों के लिए समय मिल जाए.

INDIA Alliance Meeting Live: सीट बंटवारे को लेकर एमके स्टालिन बोले- 'राज्य की बड़ी पार्टी करे नेतृत्व'

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सीट बंटवारे को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर राज्य में जो बड़ी पार्टी हो, वो नेतृत्व करे. वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक में ईवीएम को लेकर भी चर्चा हुई. इसे लेकर प्रस्ताव पास किया गया कि चुनाव आयोग से मांग की जाएगी कि VVPAT को बैलट पेपर समझा जाए. गठबंधन के नेता इसे लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेंगे.

INDIA Alliance Meeting Live: निलंबित सांसदों के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या रखा गया प्रस्ताव?

मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि हमने एक प्रस्ताव पारित किया है कि हम सभी को लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना होगा और हम सभी ऐसा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया है. हम लंबे समय से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं.

INDIA Alliance Meeting Live: सीट शेयरिंग को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा ऐलान

मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी बात रखी. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर काम करेंगे और सीट शेयरिंग को लेकर जिस राज्य में हमारे लोग हैं, वो एक दूसरे से समझौता करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर समझौता नहीं बन सका तो यहां इंडिया गठबंधन के लोग डिसाइड करेंगे. खरगे ने कहा कि सीट बंटवारे पर राज्य के स्तर पर बात होगी. विवाद की स्थिति में गठबंधन के बड़े नेता दखल देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब में भी गठबंधन होगा और समस्या सुलझाई जाएगी.

INDIA Alliance Meeting Live: मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'सांसदों के निलंबन पर 22 दिसंबर को होगा देशभर में प्रदर्शन'

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस चौथी मीटिंग में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि देश में 8 से 10 मीटिंग करने का फैसला हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने प्रस्ताव पास किया है कि लोकतंत्र को बचाना है तो सबको मिलकर लड़ना होगा. खरगे ने कहा कि सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन होगा. 22 दिसंबर को पूरे देशभर में प्रोटेस्ट होंगे.

INDIA Alliance Meeting Live: पीएम चेहरा बनाए जाने को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'चुनाव के बाद...'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का संयोजक यानी पीएम चेहरा बनाए जाने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि पहले जीत कर आना है. उसके बाद पीएम के लिए बात होगी. उन्होंने कहा कि सांसद नहीं बनेंगे तो पीएम कैसे बनेंगे. पहले जीतने की कोशिश करेंगे.

INDIA Alliance Meeting Live: सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं. बहुत जल्दी सीटों का बंटवारा होगा.

INDIA Alliance Meeting Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने संयोजक बनाए जाने को लेकर कहा- 'पहले चुनाव जीतने पर दें ध्यान'

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के संयोजक यानी पीएम चेहरे के तौर पर मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. हालांकि, इस प्रस्ताव पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले हमें चुनाव जीतने पर ध्यान देना चाहिए.

INDIA Alliance Meeting Live: खरगे को संयोजक बनाने के प्रस्ताव का केजरीवाल ने किया समर्थन

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के संयोजक के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया. आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

INDIA Alliance Meeting Live: ममता बनर्जी ने संयोजक के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम बढ़ाया

दिल्ली के अशोका होटल में चल रही इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक खत्म हो गई है. साढ़े 6 बजे इंडिया गठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि संयोजक को लेकर बैठक में फैसला नहीं हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि ममता बनर्जी ने संयोजक के पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम दिया था. 

INDIA Alliance Meeting Live: 27 विपक्षी दलों के कौन नेता हुए शामिल? ये रही लिस्ट

दिल्ली के अशोक होटल में हो रही बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जनता दल (यू) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे हिस्सा ले रहे हैं.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, द्रमुक से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और वरिष्ठ नेता टी आर बालू, नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और कई अन्य नेताओं ने बैठक में भाग ले रहे हैं.

INDIA Alliance Meeting Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में ईवीएम को लेकर हुई चर्चा

27 विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने इंडिया गठबंधन की बैठक में ईवीएम के मुद्दे पर भी चर्चा की. विपक्ष लंबे समय से चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर अपनी आवाज उठाता रहा है. 

INDIA Alliance Meeting Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के निलंबन की हुई निंदा

एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने जानकारी दी है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा हुई और इसकी निंदा की गई. जानकारी के अनुसार कल (20 दिसंबर) सुबह साढ़े नौ बजे कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है.

INDIA Alliance Meeting Live: इंडिया गठबंधन की बैठक पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला बोले- 'पार्टियां मिलीं, दिल नहीं'

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा, ''एक ओर मोदी की गारंटी का विजन और मिशन है. दूसरी ओर हमेशा एकदूसरे से लड़ने वाले लोग हैं, जो आज एकदूसरे का हाथ पकड़े हैं और अपनी पार्टियों को एकसाथ ला रहे हैं. उनकी पार्टियां साथ आ गई हैं, लेकिन उनके दिल नहीं मिले हैं.''

INDIA Alliance Meeting Live: बैठक से पहले अखिलेश यादव से मिली थीं ममता बनर्जी

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. एक दिन पहले यानी 18 दिसंबर की शाम को ममता ने आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल से भी शिष्टाचार भेंट की थी. 

INDIA Alliance Meeting Live: नीतीश कुमार बोले- 'मैं नहीं बनूंगा पीएम उम्मीदवार'

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार से पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि मुझे पीएम पद का उम्मीदवार नहीं बनना है.

INDIA Alliance Meeting Live: मीटिंग में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद

इंडिया गठबंधन की बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए हैं.

INDIA Alliance Meeting Live: मीटिंग में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ इंडिया गठबंधन की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं.

INDIA Alliance Meeting Live: मीटिंग से पहले केजरीवाल बोले- 'सीट शेयरिंग पर होगी बात'

आम आदमी पार्टी चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग में जाने से पहले कहा कि सीट शेयरिंग पर बात होगी और मुझे उम्मीद है कि मीटिंग बहुत अच्छी होगी.

INDIA Alliance Meeting Live: उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत भी बैठक में शामिल होने पहुंचे

शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.

INDIA Alliance Meeting Live: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नहीं आए दिल्ली, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगे शामिल

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस मीटिंग में जुड़ेंगे.

INDIA Alliance Meeting Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे ये बड़े नेता

दिल्ली के अशोका होटल में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेता पहुंचने लगे हैं. टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, एनसीपी चीफ शरद पवार और आरएलडी नेता जयंत चौधरी मीटिंग स्थल पर पहुंच चुके हैं.

बैकग्राउंड

INDIA Alliance Meeting Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के विजयरथ को रोकने के मकसद से बनाए गए विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की मंगलवार (19 दिसंबर) को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में शामिल होने के लिए 27 विपक्षी दलों से बड़े नेता दिल्ली पहुंचे. गठबंधन में सीट शेयरिंग से लेकर इसके संयोजक तक के मुद्दों पर चर्चा हुई.


गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों के नेताओं के ऐसे बयान सामने आए हैं, जिन्हें लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस बैठक में बात बन पाएगी? गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस भी घटक दल है और हम पश्चिम बंगाल, दिल्ली और देश में हर जगह लड़ाई लड़ रहे हैं. सभी की अपनी-अपनी मांग होगी.


इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सभी को साथ मिलकर इसके सारथी को चुन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना सारथी के एक चेहरा नहीं हो सकता. उद्धव ठाकरे के इस बयान से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी इसी तरह की बात की गई कि पीएम मोदी के चेहरे के सामने गठबंधन में एक संयोजक की जरूरत है.


वहीं, सामना संपादकीय का जेडीयू ने भी सर्थन किया है. जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एक साल तो बर्बाद हो चुका है. उन्होंने कहा, “एक तरफ जहां बीजेपी बूथ लेवल पर काम करने में लग गई है और हम अभी भी अपने मतभेद दूर करने में लगे हैं. बैठक के दिन कड़वे शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहता. नीतीश कुमार ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के साथ लाकर असंभव को संभव बनाया है.”


पटना में तो नीतीश कुमार के नाम के पोस्टर भी लग गए जिसमें लिखा है, "अगर सच में जीत चाहिए तो एक निश्चय चाहिए और नीतीश कुमार चाहिए."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.