INDIA Alliance Meeting Highlights: मुंबई में इंडिया गठबंधन की आज की बैठक खत्म, सीट शेयरिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर तक हो सकती है पूरी
INDIA Alliance Meeting Mumbai Highlights: मुंबई में इंडिया गठबंधन की आज की बैठक खत्म हो गई है. अब शुक्रवार को बैठक का दूसरा दिन होगा.
मुंबई में INDIA गठबंधन के बैठक हॉल के बाहर भारत के संविधान की एक प्रति, राष्ट्रीय चिह्न और भारत माता की तस्वीर प्रदर्शित की गई.
आज की INDIA गठबंधन की बैठक के बाद दिल्ली और पंजाब के सीट बंटवारे का मुद्दा उठाने को लेकर पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सीट शेयरिंग तो पूरे देश में ही होगी, हर जगह होगी. हमने कहा सब जगह ऐसा काम होना चाहिए."
मुंबई में इंडिया गठबंधन की आज की बैठक खत्म हो गई है. विपक्षी दल की अनौपचारिक बैठक के बाद मुंबई के होटल से निकलते समय शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम (इंडिया गठबंधन दल) कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक INDIA गठबंधन की आज की अनौपचारिक बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई और सुझाव दिया गया की सीट शेयरिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए.
महाराष्ट्र के मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक जारी है. कांग्रेस ने बैठक की वीडियो शेयर की है.
INDIA गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा, इसपर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है. चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा."
मुंबई में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में 28 दल हिस्सा ले रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश के युवा रोजगार चाहते हैं, लोग महंगाई से छुटकारा चाहते हैं. लेकिन मोदी सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है. INDIA गठबंधन देश के 140 करोड़ लोगों के लिए है, जो देश को विकास की ओर ले जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक स्थल पर मौजूद हैं. उनसे सवाल किया गया कि सरकार संसद का स्पेशल सेशन बुला रही है और वन नेशन, वन इलेक्शन बिल ला सकती है, इसपर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''उन्हें लाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी.''
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा और बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक स्थल पर मौजूद हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के मंत्री संजय कुमार झा INDIA गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे.
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक स्थल पर पहुंच गई हैं.
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारी जो भी पहचान इस दुनिया में है, वह INDIA है. विपक्ष को दिक्कत हो रही है, इसका मतलब है कि INDIA अच्छा काम कर रही है. मैं युवाओं से कहूंगी कि उन्हें गांधी जी के प्यार, सम्मान और शांति के रास्ते पर चलना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे.
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि INDIA की इस बैठक के कई मायने हैं. जनता खुद चाहती है कि उनके सामने एक सही विकल्प रखा जाए. लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को जनता करारा जवाब देना चाहती है. अगर हम एकजुट नहीं होते तो जनता माफ नहीं करती.
आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि INDIA के मायने हैं कि हम सभी एकजुट होकर देश से गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई हटाएं. हमारा फर्ज है कि देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें.
इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार मुंबई के होटल पहुंच गए हैं.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि अपने गठबंधन को इंडिया नाम देकर, वे देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे अहंकारी हैं. यही कारण है कि पीएम मोदी ने उन्हें 'घमंडिया' गठबंधन कहा है.
इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुंबई के होटल पहुंच गए हैं. शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व में एमवीए के अन्य घटक दल इस बैठक की मेजबानी कर रहे हैं.
सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सचिव बिनॉय विश्वम ने कहा कि हम बदलाव के एक बड़े रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और इंडिया गठबंधन बदलाव के लिए खड़ा है. जब भाजपा और एनडीए अडानी के लिए बलि का बकरा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, तो हमने देश के लोगों के लिए मुक्ति का रास्ता खोजने की कोशिश की.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे INDIA गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंच गए हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं.
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुंबई में विपक्षी दल इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुंबई में सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दोनों लोग सीधे हयात होटल जाएंगे जहां राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'इंडिया गठबंधन से केंद्र सरकार परेशान है. कांग्रेस का पीएम प्रत्याशी होना चाहिए. इसके लिए राहुल गांधी सबसे अच्छे हैं. एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के नाते हम यही चाहते हैं. हमें परेशान करने के लिए ईडी का छापा मारा जाता है. हमारे विधानसभा सीट पर चुनाव में ईडी और सीबीआई लड़ रही है."
INDIA गठबंधन की बैठक पर शिवसेवा उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन है और आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है... हम काम करेंगे और एक रणनीति बनाएंगे जो हमें 2024 में जीत दिलाने में मदद करेगी."
कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे. उन्होंने एएनआई से कहा, "बैठक का एजेंडा तय करने के लिए इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता आज शाम को एक अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं. राहुल गांधी इस (अडानी) मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने फरवरी में 20,000 करोड़ रुपए के बारे में पूछा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. कोई जांच नहीं हो रही है, ये अवैध लेनदेन हैं लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. राहुल गांधी ने जो सवाल उठाया है वह प्रासंगिक है, पीएम को इसका जवाब देना होगा."
INDIA गठबंधन पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "जिस तरह से बीजेपी हमें निशाना बना रही है, उससे पता चलता है कि वे इंडिया गठबंधन और हमारी जीत से डरे हुए हैं. उनकी नफरत देश और संविधान से है और हम उन्हें जीतने नहीं देंगे. भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प हैं."
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'इंडिया नाम के गठबंधन ने मोदी जी की नींद हराम कर दी है. संबित पात्रा को मैं यह नसीहत दूंगा कि प्रधानमंत्री जी के लिए नींद की गोली का इंतजाम करें और फिजूल बात बंद करें. इंडिया मोदी जी के लिए बड़ खतरा बनता जा रहा है. टीवी पर दो चार बयान देने से वो नहीं बच पाएंगे.'
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, "समान विचारधारा वाले विपक्षी दल देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे. INDIA का विस्तार होगा और आने वाले समय में और भी पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी."
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, '2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. अभी तक 6 पीएम पद के प्रत्याशी इंडिया गठबंधन में है. इंडिया गठबंधन के लोग कानूनी कार्रवाई से डरे हुए हैं. कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती है. अखिलेश सीएम बन नहीं सके अब पीएम बनने चले हैं. राहुल को पीएम बनाने को लेकर कांग्रेस का सब खेल है. परिवारवादी पार्टी फिर 2024 में चुनाव हारेगी.'
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मुंबई पहुंच गई हैं. महबूबा मुफ्ती 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' का नारा देते हुए एयरपोर्ट से निकली.
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक वाली जगह से सटे बाल ठाकरे की ऐसी होर्डिंग लगी है जिसपर लिखा है "मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा". होर्डिंग लगाने वाले का नाम नहीं है.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए.
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंच गए. उन्होंने कहा, ''ये दोनों (रामदास अठावले और बीएसपी प्रमुख मायावती) देश की राजनीति में अस्तित्वहीन हो गए हैं.''
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक का प्रस्तावित एजेंडा तैयार है मगर शुरुआती एजेंडे में संयोजक का मुद्दा शामिल नहीं है. जिन मुद्दों पर चर्चा होगी वे हैं-
- लोगो
- समन्वय समिति
- चुनाव प्रबंधन के लिए सचिवालय
- रिसर्च विभाग
- प्रवक्ता (5 से 10 हो सकते हैं)
- मीडिया और सोशल मीडिया टीम
- राष्ट्रीय एजेंडा तय करने के लिए कमिटी
- प्रचार के साझा मुद्दे
- साझा कार्यक्रम की रूपरेखा
हालांकि संभव है कि अगर कुछ नेता संयोजक तय करने का मुद्दा उठाते हैं तो इसे भी शामिल किया जा सकता है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शाम को मीडिया को संबोधित करेंगे. इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'शाम 5 बजे अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी प्रेस क़ॉन्फ्रेंस करेंगे.'
इंडिया गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका है. यूपी में 80 सीटे हैं. मुझे खुशी इस बात की है कि लगातार इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है. पूरे देश की जनता को भरोसा है कि बीजेपी इस देश से बाहर हो जाएगी जो लोग 2014 में आए थे वह 2024 में चले जाएगें.'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शाम 5:00 बजे मुंबई कांग्रेस दफ्तर तिलक भवन से प्रेस ब्रीफिंग करेंगे. इंडिया एलायंस मीटिंग के एजेंडा को सभी के समक्ष रखेंगे और कौन-कौन सी बातों पर चर्चा होगी, इस बारे में जानकारी दे सकते हैं.
INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, "भारत की राजनीति बदल रही है. विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि वे भाजपा सरकार को हटा देंगे. मुंबई बैठक में एजेंडा तय होगा और समन्वय समिति की भी घोषणा होगी. सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें... जीत दर्ज करने के बाद, सभी नेता (विपक्ष के) प्रधानमंत्री का फैसला करेंगे."
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'जैसे जैसे बैठकें होती जाएंगी वैसे-वैसे महंगाई कम होती जाएगी. 2024 में इंडिया गठबंधन को कोई हरा नहीं सकता. इसे हराना नामुमकिन है. जैसे-जैसे विपक्ष का इंडिया गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा.'
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कोई कहे राहुल, कोई कहे नीतीश, कोई कहे ममता... अरविंद केजरीवाल की पार्टी तो पहले से ही कह रही है कि उनको पीएम बनना चाहिए. पीएम की एक कुर्सी होती है, यहां तो चटाई की नौबत है. जब तक नेतृत्व स्थिरता के साथ काम नहीं करें तो देश आगे कैसे बढ़ेगा. आज दल मिल रहे हैं, दिल नहीं मिल रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यव्स्था बनेंगे. कांग्रेस पार्टी की मिसाइल में तेल नहीं है. घमंडिया गठबंधन करके आप सोच रहे हैं कि आपका मिसाइल लॉन्च हो जाएगा.'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. मुंबई पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.
भाकपा नेता डी राजा ने इंडिया गठहबंधन पर कहा, 'हम लोग का एक ही काम है बीजेपी को हराना. इंडिया गठबंधन में पीएम पद को लेकर कोई असंजस नहीं है. पहले भी गठबंधन हुआ है और पीएम बने है.'
CPI महासचिव डी राजा ने कहा, "INDIA गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाना, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना और भाजपा को हराना है. देश बहुत संकट में है. देश अनेक संकटों में है और देश को भाजपा-आरएसएस के चंगुल से मिलकर मुक्त कराना है. विपक्ष के एक साथ आने का यही प्राथमिक उद्देश्य है. हमें विश्वास है कि भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाएगा."
INDIA का लोगो बनकर तैयार है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि लोगो पर सिर्फ मुहर लगना बाकी है. तृणमूल कांग्रेस की बड़ी भूमिका रहेगी. इसके डिज़ाइन में देश की अस्मिता और विभिन्नता दोनों को एक साथ पेश किया गया है. हर दल के अस्तित्व को साथ रखकर चलने के लिए खास मीडिया और सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी भी बनाई जाएगी. देशभर में गठबंधन के लिए सही लोग सही ढंग से बीजेपी के खिलाफ बात करेंगे और मुद्दे उठाए जाएंगे.
बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, 'इंडिया गठबंधन में झगड़ा हो रहा है. कांग्रेस को अखिलेश और नीतीश कुमार कितनी सीट देंगे.. देश जानना चाहता है कि इंडिया गठबंधन का पीएम कौन होगा.. पीएम पद का कोई वैकेंसी नहीं है. इनके अंदर बहुत झगड़ा है.'
- 'INDIA' का संयोजक कौन?
- संयोजक 1 या 1 से ज्यादा?
- कोऑर्डिनेशन कमेटी में कौन-कौन?
- पीएम का चेहरा कौन?
- 'INDIA' का कुनबा बढ़ेगा?
- कितनी सीटों पर कौन लड़ेगा?
- मिनिमम कॉमन प्रोग्राम में क्या?
विधानसभा चुनावों में तालमेल या नहीं?
कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने कहा, 'मुंबई की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. आपसी मतभेद के जो मुद्दे हैं उसे सुलझाया जाएगा. बीजेपी इस गठबंधन को लेकर परेशान है.'
आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले कहा, 'मीटिंग में मिलकर चुनाव लड़ने की बात होगी. जनता की मांग पर यह गठबंधन बना है जो सांसद चुने जाएंगे वही पीएम चुनेंगे. जो पीएम होगा वह मोदी जी से ईमानदार होगा. गठबंधन का लोगो तैयार है'
- कब-कब: 23 जून, 17-18 जुलाई, 31 अगस्त-1 सितंबर
- शहर: पटना , बेंगलुरु, मुंबई
- मेजबान: नीतीश कुमार, सिद्धारमैया, महाविकास अघाड़ी
- कहां: नीतीश के घर, फाइव स्टार होटल, फाइव स्टार होटल
- पार्टियां- 15, 26, 27
लोकसभा चुनाव में एनडीए को टक्कर देने के लिए बने INDIA गठबंधन का संयोजक कौन होगा. ये सबसे बड़ा सवाल है जिस पर कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
- कांग्रेस
- TMC
- शिवसेना (UBT)
- NCP
- JDU
- RJD
- AAP
- DMK
- SP
- CPI
- CPM
- CPI (ML)
- PDP
- NC
- JMM
- RLD
- अपना दल (K)
- MDMK
- KDMK
- VCK
- RSP
- MMK
- फॉरवर्ड ब्लॉक
- IUML
- केरल कांग्रेस (जोसफ)
- केरल कांग्रेस (मणि)
- शेतकरी कामगार पक्ष
आज होने वाली इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में 5 राज्यों के मुख्यमंत्री और 27 पार्टियों के करीब 80 नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी पहुंचने की संभावना है. चर्चा है कि बैठक में गठबंधन के लिए संयोजक के नाम का ऐलान हो सकता है.
- 31 अगस्त, शाम 6 बजे- प्रतिनिधियों का स्वागत
- 31 अगस्त, शाम 6.30 बजे- अनौपचारिक बैठक
- 31 अगस्त, रात 8 बजे- उद्धव ठाकरे की मेजबानी में डिनर
- 1 सितंबर, सुबह 10.15 बजे- ग्रुप फोटो सेशन
- 1 सितंबर, सुबह 10.30-दोपहर 2 बजे तक- लोगो का अनावरण और इंडिया गठबंधन की बैठक
- 1 सितंबर, दोपहर 2 बजे- एमपीसीसी और एमआरसीसी की तरफ से लंच
- 1 सितंबर, दोपहर 3.30 बजे- इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से एक दिन पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, ''देश की जनता बदलाव चाहती है, इसीलिए विपक्षी नेता यहां इकट्ठा हो रहे हैं. इस गठबंधन की पहले हो चुकीं दो बैठकें बहुत महत्वपूर्ण थीं और अब बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी गुट की संयुक्त रणनीति पर अगले दो दिनों में चर्चा होने की संभावना है. कुछ वरिष्ठ नेताओं का एक पैनल बनाया जा सकता है और उसे राज्य और स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करने का काम सौंपा जा सकता है."
- बैठक में 'INDIA' गठबंधन का लोगो जारी होगा.
- कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान भी किया जाएगा.
- यही नहीं INDIA के संयोजक के नाम का एलान भी सकता है.
- विपक्षी दलों की बैठक में मेनिफेस्टो और सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है.
- देश भर में गठबंधन की साझा रैलियों पर चर्चा होगी.
- बैठक का अहम पहलू ये भी है कि INDIA की बैठक में 400 सीटों पर साझा उम्मीदवारों पर भी मंथन हो सकता है.
इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पीएम की दावेदारी पर दंगल शुरू हो गया है. राहुल गांधी, नीतीश कुमार के बाद अब अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे का नाम भी उछला है. ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम का चेहरा इंडिया होगा.
बैकग्राउंड
INDIA Alliance Meeting Mumbai Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ बने 'इंडिया' गठबंधन की आज से दो दिन बैठक होनी है. 1 सितंबर तक चलने वाली ये बैठक मुंबई में हो रही है. बैठक का एजेंडा लगभग तय हो गया है.
INDIA गठबंधन की बैठक की शाम साढ़े 6 बजे शुरू होगी जिसके बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे विपक्ष के नेताओं को डिनर देंगे. जबकि एक सितंबर को सुबह सवा 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रुफ फोटो सेशन और लोगो का अनावरण किया जाएगा. एक सितंबर को दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेताओं को डिनर दिया जाएगा. डिनर के बाद INDIA ने नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें बैठक का पूरा ब्योरा दिया जाएगा.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, 'हमारा मुख्य लक्ष्य इस तानाशाही को खत्म करना है. यह फैसला अलग-अलग राज्यों में पार्टियों की योग्यता के अनुसार लिया जाएगा. INDIA गठबंधन की आगामी बैठकों में इस पर चर्चा की जाएगी.'
विपक्षी गंठबंधन में 28 दल शामिल
NDA का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के 28 दल साथ आए हैं. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. इसी बैठक में गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया था लेकिन मुंबई में होने वाली बैठक में 28 विपक्ष दलों के नेता शामिल होंगे.
मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में तय किया जाएगा कि इस गठबंधन को किस तरह आगे ले जाना है. गठबंधन के संयोजक से लेकर इसके हेड ऑफिस तक पर विचार मंथन होगा. लेकिन इन सभी सवालों के बीच सबसे जरूरी सवाल ये है कि क्या विपक्षी दलों के बीच गठबंधन की तरफ से पीएम पद के नाम पर सहमति बन पाएगी?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -