INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक के एजेंडे में आज क्या खास है? जानें 10 बड़ी बातें
INDIA Alliance Meeting Mumbai: इंडिया गठबंधन की बैठक का शुक्रवार (1 सितंबर 2023) को दूसरा दिन है, आज की इस बैठक में इस गठबंधन का लोगो जारी किया जा सकता है.
![INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक के एजेंडे में आज क्या खास है? जानें 10 बड़ी बातें INDIA alliance meeting Mumbai logo unveiled NDA 2024 Lok Sabha elections INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक के एजेंडे में आज क्या खास है? जानें 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/395db64a446194995c5c840ec604e30d1693531861241315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INDIA Alliance Meeting: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार (31 अगस्त 2023) को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. मुंबई में हो रही इस बैठक का शुक्रवार (1 सितंबर 2023) को दूसरा दिन है. इस बैठक में कांग्रेस समेत देश की कुल 28 पार्टियां शिरकत कर रही हैं. विपक्षी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मोदी नीत एनडीए गठबंधन को हराने की तैयारी कर रही है.
उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना की मेजबानी में हो रही इस बैठक के पहले दिन वहां पर मौजूद सभी विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनावों में एनडीए को हराने का संकल्प लिया. आज इस बैठक के दूसरे और आखिरी दिन क्या फैसले लिए जाएंगे और बैठक का एजेंडा क्या होगा और इस मीटिंग की अहम बातों के बारे में हम बताएंगे.
क्या है इंडिया मीटिंग की 10 बड़ी बातें?
1. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक I.N.D.I.A.गठबंधन शुक्रवार सुबह 10.30 बजे गठबंधन का लोगो जारी कर सकता है.
2. गुरुवार (31 अगस्त 2023) को विपक्षी गठबंधन के कुछ नेताओं ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और कुछ हफ्तों में एक संयुक्त एजेंडा लाने की जरूरत पर बल दिया था. आज इस विषय पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टी की जा सकती है.
3. आज की बैठक में यह ऐलान किया जा सकता है कि विपक्षी दलों के नेता इस गठबंधन का एक प्रवक्ता भी चुन सकते हैं. इस समय सभी पार्टियों के अपने-अपने प्रवक्ता हैं इसलिए यह विचार किया गया है कि गठबंधन की सभी पार्टियों का केवल एक ही प्रवक्ता होना चाहिए.
4. सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय लिया गया कि चर्चा के बाद एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें कम से कम चार उप-समूह शामिल होंगे जिनमें एक गठबंधन के संयुक्त कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए, दूसरा कार्य योजना तैयार करने और सोशल मीडिया को संभालने के लिए और एक अनुसंधान तथा डेटा विश्लेषण पर आधारित होगा. इसके अलावा, संयुक्त अभियान और रैलियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए उप-समितियां भी गठित की जाएंगी.
5. आज की बैठक में गठबंधन का एक संयोजक बनाने पर चर्चा हो सकती है.
6. आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी इस बैठक में लगातार जोर दे रही है कि लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाए जिससे वह अपनी पार्टी के लिए उन सीटों पर काम कर सकें क्योंकि गठबंधन के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है.
7. केंद्र सरकार के 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष को एनडीए की आश्चर्यजनक रणनीति और हथकंडों से निपटने के लिए सभी संभव योजनाओं पर काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
8. गुरुवार को बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अडाणी के शेयर का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी चीन और अडाणी के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं.
9. इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी बैठक में मौजूद थे.
10. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन सहित अन्य नेताओं ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)