Mamata Banerjee On Opposition Meeting: बीते दिन मंगलवार (19 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने के इरादे से बनाए गए विपक्ष के गठबंधन इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक हुई. इस बैठक में शीट शेयरिंग से लेकर पीएम पद के नाम जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है.


बुधवार (20 दिसंबर) को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार के तौर पर खरगे जी के नाम का प्रस्ताव किया. केजरीवाल ने समर्थन किया. नीतीश की नाराजगी के बारे में पता नहीं."


इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या हुआ?


विपक्षी गठबंधन की इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में ममता बनर्जी ने ये कहते हुए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम का प्रस्ताव रखा कि वो देश के पहले दलित पीएम हो सकते हैं और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया. हालांकि मल्लिकार्जुन खरगे ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि पहले चुनाव जीतना जरूरी है.


वहीं, शीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने पत्रकारों को बताया, “इसकी चर्चा साफ तौर पर हुई. सीट बंटवारे, जन संपर्क कार्यक्रम ये सब अगले 20 दिनों के अंदर ही शुरू हो जाएंगे और जल्दी ही निर्णय भी हो जाएगा.” इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गठबंधन में शामिल पार्टियों ने जनवरी के दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप देने का फैसला किया है.


बैठक में किन-किन नेताओं ने लिया हिस्सा?


दिल्ली के अशोक होटल में हुई इस बैठक में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, जेडीयू से नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह, टीएमसी से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी, आरजेडी से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे बैठक में शामिल थे.    


इसके अलावा समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव, डीएमके से एमके स्टालिन और टीआर बालू, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोक दल से जयंत चौधरी, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और कई अन्य नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया.


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee PC: 'केंद्र बंगाल का बकाया पैसा नहीं दे रहा', पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी