बंगाल में ममता का 'एकला चलो', पंजाब में AAP बोली- यहां कांग्रेस का कुछ नहीं... ऐलान पर I.N.D.I.A. गठबंधन ने क्या कहा?
I.N.D.I.A Seat Sharing: पश्चिम बंगाल में टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐलान पर 'इंडिया' गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने प्रतिक्रिया दी है.
I.N.D.I.A Seat Sharing: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सामने सीट शेयरिंग को लेकर सवाल कायम है. इस बीच बुधवार (24 जनवरी) को 'इंडिया' गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गठबंधन को झटका देते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी.
इसको लेकर कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती. वहीं पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सहित अन्य दलों ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही बीजेपी ने निशान साधा है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने 'इंडिया' गठबंधन को झटका देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कांग्रेस से सीटों के बंटवारे को लेकर कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’’
कांग्रेस क्या बोली?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के उत्तरी सलमारा में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ममता बनर्जी की टीएणसी विपक्षी गठबंधन का एक 'महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के बिना कोई भी 'इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता. ‘इंडिया’ गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा.''
AAP क्या बोली?
AAP नेता सौऱभ भारद्वाज ने कहा, ''ममता बनर्जी की टीएमसी बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी है. टीएमसी के खिलाफ कांग्रेस औऱ लेफ्ट चुनाव लड़ते हैं. ऐसे में सीट शेयरिंग पेचीदा है, लेकिन जल्द ही सभी मसलों को सुलझा लिया जाएगा. 'इंडिया' गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ेगा.''
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान ने कहा कि हम राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेेंगे. उन्होंने यह दावा भी दोहराया कि AAP सभी 13 सीट पर जीत दर्ज करेगी.
VIDEO | "Mamata Banerjee's party (TMC) is the biggest and ruling party of (West) Bengal that contests against Congress and Left Front. As both of these parties are in INDIA bloc, the seat-sharing will be complex. But soon this will all be resolved and INDIA bloc will contest… pic.twitter.com/gjdzUCwMy8
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
एनसीपी क्या बोली?
एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि इसको लेकर अभी कुछ नहीं बोल सकते, उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और टीएमसी के बीच कुछ गलतफहमी हुई है. ऐसे में मुझे लगता है कि दोनों पक्षों से बात करना सबसे सही होगा.''
VIDEO | "There must have been some miscommunication between the Congress and the Trinamool Congress. I think it would be most appropriate for all of us to speak to the two concern partners rather than me misinforming you because I have no knowledge of it," says NCP leader… pic.twitter.com/aVV9tS40l4
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
समाजवादी पार्टी ने क्या कहा?
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) ने कहा कि गठबंधन में फैसले सभी लोग मिलकर लेते हैं. सपा के नेता अब्बास हैदर ने कहा, '' ममता बनर्जी देश की बड़ी नेता और टीएमसी की अध्यक्ष हैं. गठबंधन में निर्णय सारे दल मिलकर लेते हैं. मुझे उम्मीद है कि टीएमसी औऱ अन्य दल बंगाल में एक निर्णय पर आ जाएंगे.''
VIDEO | "Mamata Banerjee is one of the most prominent leaders in India. All decisions in the (INDI) alliance are taken collectively, with leaders discussing and then reaching to a conclusion. So, I believe the TMC and other parties will come to a decision very soon," says… pic.twitter.com/G8cllQzqsU
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
बीजेपी ने किया हमला?
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस और सीपीएम चुनाव लड़ रही है. पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस और सीपीएम के वर्करों को मारा गया. इनको लगता था कि दिल्ली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी और ममता बनर्जी के साथ में चाय पीने से कार्यकर्ता टीएमसी को वोट देंगे तो ऐसा नहीं था.
VIDEO | "The (INDIA) alliance was unnatural and not politically viable in (West) Bengal because CPM and Congress are contesting against TMC," says West Bengal BJP chief @DrSukantaBJP after CM Mamata Banerjee's announcement of going it alone in the upcoming Lok Sabha polls.… pic.twitter.com/k6zj7CZtgS
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
बता दें कि टीएमसी ने 2001 के विधानसभा चुनाव, 2009 के लोकसभा चुनाव और 2011 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन किया था. गठबंधन ने 2011 के चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाले वाम मोर्चा की 34 साल पुरानी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था.
टीएमसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 22 सीटें, कांग्रेस ने दो और बीजेपी ने 18 सीटें जीती थी.
इनपुट भाषा से भी.