सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरेगा I.N.D.I.A, बीजेपी के खिलाफ बनाया प्लान, जानें क्या है ये
I.N.D.I.A Protest: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य दल सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमलावर है.
I.N.D.I.A Protest: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर और चुनावी बॉन्ड स्कीम पर शुक्रवार (29 मार्च, 2024) को विरोध प्रदर्शन करेगा. गठबंधन 'इंडिया' दि्ल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा.
आम आदमी पार्टी (AAP) अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते हुए कह रही है कि बीजेपी ने बदले की भावना के तहत ये सब किया है. सीएम केजरीवाल पर कार्रवाई लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गई है, लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला क्योंकि लोग हमारे साथ हैं. बीजेपी को जनता जवाब देगी.
साथ ही 'इंडिया' गठबंधन ने रविवार (24 मार्च) को घोषणा की थी कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वह 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा.
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को होगी रैली
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा था, "हम देश की मौजूदा स्थिति के विरोध में 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक भव्य रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता सक्रिय रूप से शामिल होंगे. "
वहीं कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी हाल ही में कहा था कि केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी केगिरफ्तारी और पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ किए जाने के खिलाफ इस ‘महारैली’ का आयोजन हो रहा है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था. फिर कोर्ट ने मामले में केजरीवाल की ईडी की हिरासत गुरुवार (28 मार्च, 2024) को एक अप्रैल तक बढ़ा दी.
इनपुट भाषा से भी.