INDIA Alliance Meeting in Mumbai: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आगामी बैठक मुंबई में होने वाली है. इसकी तारीख 31 अगस्त और 1 सितंबर होगी. ‘इंडिया’ की पहली बैठक में पटना में 23 जून को हुई थी जिसमें कुल 15 पार्टियां गठबंधन में शामिल हुई. दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी, इस बैठक में कुल 26 पार्टियां शामिल हुई. बेंगलुरु में ही विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ तय हुआ था. 


अब उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई में होने वाली बैठक में कुछ और पार्टियां शामिल हो सकती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन में नई पार्टियों के शामिल होने के संकेत दिए हैं. नीतीश कुमार ने कहा है, "मैं जा (बैठक में ) रहा हूं. इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है जो मैं चाहता हूं, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं. मैं जा रहा हूं और कुछ और भी पार्टियां शामिल होंगी."


कुछ अहम फैसलों का भी होगा ऐलान


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी एबीपी न्यूज़ को बताया कि ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक में कुछ नई पार्टियों के शामिल होने की संभावना है. इस बैठक को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है, इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी जहां कुछ अहम फैसलों की घोषणा होने वाली है. मैं भी उस बैठक में भाग लेने जा रहा हूं."


बता दें अंतिम बार बेंगलुरु की बैठक में 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता शामिल थे. इनके अलावा इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कई अन्य शामिल थे. 


ये भी पढ़ें:



कपिल सिब्बल का अमित शाह से सवाल, पूछा- 'क्या आपके पास लाल डायरी है? अगर हां तो...'