Arvind Kejriwal Health: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (25 जुलाई 2024) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया गठबंधन 30 जुलाई 2024 को जंतर मंतर पर रैली कर विरोध प्रदर्शन करेगा.


केजरवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई


कोर्ट ने इस मामले में गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीआरएस नेता के कविता और अन्य आरोपियों की भी न्यायिक हिरासत बढा दी है. कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को 31 जुलाई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पेश करने का भी निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन सीबीआई की ओर से उनकी गिरफ्तारी के कारण वे फिलहाल तिहाड़ जेल में ही हैं.


आम आदमी पार्टी का केद्र सरकार पर आरोप


आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.


आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि सीएम केजरीवाल का वजन कम हो गया है और उनका ब्लड शुगर लेवल खतरनाक रूप से कम हो गया है, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें कोमा या ब्रेन डैमेज सहित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


'जानबूझकर कम कैलोरी वाला खाना खा रहे केजरीवाल'


दूसरी तरफ बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सहानुभूति पाने के लिए जानबूझकर कम कैलोरी वाला खाना खा रहे हैं. बीजेपी नेता ने दावा किया कि केजरीवाल जनता का समर्थन पाने के लिए खुद का खाना खाते हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल जानबूझ कर डॉक्टर की ओर ने निर्धारित किए गए भोजन और दवाइजों से परहेज कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Rashtrapati Bhavan Hall Name Change: राष्ट्रपति भवन के 'दरबार हॉल' और 'अशोक हॉल' का बदला नाम, अब ये होगी नई पहचान