I.N.D.I.A. Meeting in Mumbai: इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़ने का संकल्प लिया. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मुंबई में हुई बैठक में पास हुआ प्रस्ताव सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया. पोस्ट में कांग्रेस नेता ने लिखा है कि जहां तक संभव होगा, वहां तक वे एक-साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर अलग-अलग राज्यों में चर्चा तत्काल शुरू की जाएगी और जल्द से जल्द से इसे पूरा किया जाएगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी.
देशभर में होंगा सार्वजनिक रैलियां
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम इंडिया में शामिल दल जनता से जुड़े मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं.
साथ मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि इंडिया के दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव में जहां तक संभव हो, मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है.
'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' होगी थीम
विपक्षी गठबंधन अलग-अलग भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' की थीम के साथ चुनाव में उतरेगा और साझा रणनीति बनाई जाएगी.
कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन
इंडिया गठबंधन की बैठक में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन हो गया है. इस कमेटी में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्डा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमेंत सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को जगह मिली है.
बैठक में कपिल सिब्बल हुए शामिल
इससे पहले शुक्रवार (1 सितंबर) को विपक्षी गठबंधन की बैठक के दूसरे दिन सभी दलों के नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचवाया. इस दौरान गठबंधन के सभी 28 दलों के नेता एक साथ दिखे. बैठक में राज्यसभा में निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे. सिब्बल पहली बार विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल हुए.