India And Armenia Relations: भारत और आर्मेनिया ने रक्षा, आर्थिक क्षेत्र सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी आयामों पर की चर्चा
India and Armenia: भारत और आर्मेनिया के बीच शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के लिये विचार विमर्श के 9वें दौर की बैठक डिजिटल माध्यम से हुई.
India and Armenia Relations: भारत और आर्मेनिया ने राजनीतिक,आर्थिक, वाणिज्यिक क्षेत्र एवं विकास गठजोड़ सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी आयामों पर शुक्रवार को समग्र रूप से चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘दोनों पक्षों ने अक्टूबर 2021 में विदेश मंत्री एस जयशंकर की आर्मेनिया यात्रा के दौरान लिये गए फैसलों को लागू किये जाने की भी समीक्षा की.’’
डिजिटल माध्यम से हुई बैठक
भारत और आर्मेनिया के बीच शुक्रवार (18 फरवरी) को विदेश कार्यालय स्तर के विचार विमर्श के 9वें दौर की बैठक डिजिटल माध्यम से हुई. इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनत संधु और आर्मेनियाई पक्ष का नेतृत्व विदेश उप मंत्री एम सफरयान ने किया.
The 9th round of Foreign Office Consultations was conducted between Ministry of External Affairs of India and @MFAofArmenia .
— India in Armenia & Georgia (@IndiainArmenia) February 18, 2022
The Indian side was led by Mrs. Reenat Sandhu, Secretary (West) and Armenian side was led by Mr. Mnatsakan Safaryan, Deputy Foreign Minister.@MEAIndia pic.twitter.com/ey0mGsX7sW
बैठक में परस्पर सहयोग पर हुई बातचीत
बयान के अनुसार, ‘‘बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर समग्र चर्चा की. इसमें राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक क्षेत्र एवं विकास गठजोड़, क्षमता निर्माण, राजनयिक मामले, सांस्कृतिक सहयोग आदि शामिल हैं.’’
मित्रतापूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने साझा हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया तथा संयुक्त राष्ट्र सहित बहुस्तरीय मंचों पर सहयोग मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की. मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मित्रतापूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई और आपस में सुविधजनक तिथि को अगले दौर का विचार विमर्श करने पर सहमति व्यक्त की.
Pakistan: पत्रकार दोस्त ने इमरान खान सरकार के फैसले पर उठाया सवाल तो करा दी गिरफ्तारी