नई दिल्ली: ब्रिटेन में विजय माल्या केस की अगली सुनवाई से पहले भारत में दोनों देशों के गृह सचिवों की मुलाकात होगी. मई के पहले सप्ताह में भारत और ब्रिटेन के गृह सचिवों के बीच बातचीत होनी है, जिसमें भारत विजय माल्या सहित 9 लोगों के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाएगा.
माल्या के अलावा अलावा ब्रिटेन में रहकर भारत के खिलाफ जो खालिस्तानी आतंकी की गतिविधियों में लोग लिप्त हैं. उस मुद्दे को भी भारत ब्रिटेन के गृह सचिव के सामने रखेंगे.
आपको बता दें कि 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर लंदन भागे विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तारी और कुछ देर बाद ही जमानत मिल गई. माल्या मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होनी है. उससे पहले दोनों देशों के गृह सचिवों की मुलाकात को बेह अहम माना जा रहा है.
किस बैंक से माल्या ने लिया कितना लोन?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 1600 करोड़
- पंजाब नेशनल बैंक – 800 करोड़
- आईडीबीआई बैंक – 800 करोड़
- बैंक ऑफ इंडिया – 650 करोड़
- बैंक ऑफ बड़ौदा – 550 करोड़
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया – 430 करोड़
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 410 करोड़
- यूको बैंक – 320 करोड़
- कॉरपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया – 310 करोड़
- सेंट्र बैंक ऑफ मैसूर – 150 करोड़
- इंडियन ओवरसीज़ बैंक – 140 करोड़
- फेडरल बैंक – 90 करोड़
- पंजाब सिंध बैंक – 60 करोड़
- एक्सिस बैंक – 50 करोड़
बीजेपी ने लिया माल्या की गिरफ्तारी का 'क्रेडिट', जमानत मिलने पर कांग्रेस ने साधा निशाना
यह भी पढ़ें: लंदन ही क्यों भागते हैं विजय माल्या जैसे लोग, जानेंगे इसकी वजह तो हैरान रह जाएंगे !