नई दिल्ली: चार दिनों के विदेश दौरे पर निकले पीएम मोदी आज अमेरिका से नीदरलैंड्स पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ. 13 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नीदरलैंड्स के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी से पहले साल 2004 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नीदरलैंड्स आए थे.
नीदरलैंड्स में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ?
नीदरलैंड्स में पीएम मोदी ने कहा, ''भारत और नीदरलैंड्स के 70 साल पुराने संबंध हैं स्वाभाविक है कि द्विपक्षीय संबंधों पर हम और अधिक फोकस करके आगे बढ़ेंगे. आज पूरा विश्व इंटरकनेक्टेड है, इसलिए हमारी आज की बातचीत में सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत ही नहीं बल्कि महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी.''
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल नीदरलैंड्स के सहयोग से ही भारत ने एमटीसीआर की सद्सयता हासिल की, इसके लिए हम नीदरलैंड्स का आभार व्यक्त करते हैं. पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स को नेचुरल पार्टनर बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की बात करें तो पिछले 3 सालों में नीदरलैंड्स एफडीआई का सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है.
नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि आज भारत और नीदरलैंड्स कई क्षेत्रों में एक साथ काम कर रहे हैं, हमारे पास अभी और काम करने की संभावनाएं भी हैं. हम राजनीतिक और आर्थिक दोनों तरह के विकास का स्वागत करते हैं.
प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि गर भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो आज तेजी से बढ़ी अर्थव्यवस्था है औऱ ग्लोबल इकोनॉमिक पॉवर है. हम पहले ही तरह आने वाले सत्तर साल साथ में काम करेंगे.
भारत, नीदरलैंड में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डच प्रधानमंत्री मार्क रुट के बीच बैठक के बाद जल समझौते को लेकर एक एमओयू सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, "भारत तथा नीदरलैंड ने सांस्कृतिक सहयोग तथा जल सहयोग पर एमओयू तथा सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में संशोधन को लेकर समझौता किया."