Indian Woman In Pakistan: पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर के इश्क की दास्तां अभी चल रही थी कि भारत के अलवर की अंजू ने प्यार के खातिर पाकिस्तान के पख्तूनख्वा पहुंचकर दोनों देशों में सनसनी फैला दी है. हालांकि इश्क की चाशनी में डूबी ये दोनों प्रेम कहानियां लगभग एक सी हैं. सिर्फ एक बात का फर्क है. वह यह कि सीमा हैदर गैरकानूनी ढंग से भारतीय सीमा में दाखिल हुई है. जबकि अंजू ने बकायदा पासपोर्ट और वीजा के जरिये पड़ोसी मुल्क की सीमा प्रवेश किया है. अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर एक वीडियो संदेश भेजा है. 


अंजू ने एक मिनट के करीब के इस वीडियो में जांच एजेसियों से गुहार लगाई है कि मेरे बच्चों और परिवार वालों को परेशान न किया जाए. हम यहां पर पूरी तरह से ठीक हैं. उसने यह भी कहा कि वह एक-दो दिनों में लौट आएगी. हालांकि उसके इस वीडियो में चेहरे पर उस तरह की रौनक और खुशी नहीं नजर आ रही थी, जिस तरह सीमा हैदर के वीडियो में अभी तक नजर आ रही है.


सीमा अपने प्रेमी सचिन के साथ फेसबुक रील बना रही हैं. उनके डांस के भी कई वीडियो रिलीज हो चुके हैं. इतना ही नहीं सीमा ने बकायदा अपना एक चैनल भी बना रखा जिसे वह लोगों से लाइक और सब्सक्राइब करने की अपील भी करती नजर आती हैं.


अंजू की लव स्टोरी में भी तीन अहम किरदार


जिस तरह सीमा हैदर की प्यार की कहानी में 3 अहम किरदार हैं. उसी तरह राजस्थान के अलवर (भिवाड़ी) की अंजू की भी इश्क की दास्तां में तीन किरदार अहम हैं. अंजू उसका प्रेमी नसरुल्लाह और अंजू का पति अरविंद. नसरुल्लाह पहले टीचर था, लेकिन अब वह एक मेडिकल रिप्रेजेंटिव बन गया है. अंजू ने पति को यह कहकर घर छोड़ा था कि वह जयपुर घूमने के लिए जा रही है.


मीडिया में खबरें आने के बाद जब पति ने व्हाट्सअप कॉलिंग पर बात की थी तो उसने बताया था कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है. जबकि वास्तव में वह वहां भी नहीं थीं. अपने जारी किए गए वीडियो के अनुसार अगर वास्तव में अंजू भारत लौटकर आएगी तो भी जांच एजेंसियां के लिए उसके कई बयान जांच का विषय बनेंगे.


आखिर किस डॉक्यूमेंट को न दिखाने की बात कर रही है अंजू


सीमा हैदर की ही तरह अंजू की प्यार की कहानी में भी कई झोल नजर आ रहे हैं. अंजू के पति ने जब व्हाट्सअप कालिंग पर उससे बात की तो वह किसी डाक्यूमेंट को छिपाने और किसी को भी न दिखाने की बात कर रही थी. उसने साफ-साफ पति से कहा कि अगर वह किसी को वह दिखा देगा तो वह फंस जाएगी. आखिर उस दस्तावेज में ऐसा क्या है कि जिसे अंजू अपने पति से छिपाए रखने के लिए दबाव बना रही थी.


पति के यह पूछने पर क्या वह दूसरी शादी करने जा रही है. इस पर उसने इंकार किया और कहा कि वह बाद में फोन करेगी. अपने पति अरविंद से भी बातचीत में अंजू ने कहा कि वह दो-एक दिन में वापस आ जाएगी. अंजू जिसके दो बच्चे हैं, उसकी उम्र को लेकर भी उसी तरह की गफलत मची हुई है जैसी की सीमा हैदर की उम्र को लेकर चल रही है.


ईसाई हैं अरविंद और अंजू


मीडिया ने जब अंजू के पति से लगातार सवाल पूछने शुरू किए तो वह भी परेशान हो गया था. उसने मीडिया को बताया कि वह कनवर्टेड क्रिश्चियन हैं. अंजू के भाई ने भी बताया कि उसने भी ईसाई धर्म अपना लिया है. अरविंद ने भी बताया कि उसके पिता ने ईसाई धर्म अपना लिया था. तबसे उनका परिवार क्रिश्चियन बन गया है. जबकि पहले अंजू को हिंदू बताया जा रहा था.


ये भी पढ़ेंः Anju in Pakistan: पति को जयपुर बता पहुंच गई पाकिस्‍तान! कैसे शुरू हुई अंजू और नसरुल्लाह की कहानी, जानें