बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, जानिए क्या कहा
पहले भी पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी कर चुका है, जिसका भारत ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.
नई दिल्ली: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. इस फैसले का देश के लोगों ने स्वागत किया, वहीं इससे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखला गया.
पाकिस्तान ने भारतीय कोर्ट के फैसले की निंदा की, जिसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा कि, "भारत एक परिपक्व लोकतंत्र है, जहां अदालतों के फैसले का सरकार और लोग पालन करते हैं. यह एक कठिन सिस्टम के लिए मुश्किल हो सकता है, जहां लोगों और अदालतों को ऐसे लोकतांत्रिक लोकाचार को समझने के लिए स्थापना की इच्छा पर खामोश किया जा सकता है."
India is a mature democracy where govt & ppl abide by courts' verdicts. It may be difficult for a system with a coercive apparatus where people & courts can be silenced at will of establishment to understand such democratic ethos: MEA on Pakistan's remark on #BabriMasjidVerdict pic.twitter.com/KincmRAdhX
— ANI (@ANI) October 1, 2020
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बाबरी मस्जिद मामले पर सीबीआई कोर्ट के फैसले की निंदा की और कहा कि ऐतिहासिक मस्जिद को ढहाये जाने के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘शर्मनाक तरीके से बरी’’ कर दिया गया. पाक के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान, भारत सरकार से अल्पसंख्यकों विशेषकर मुस्लिमों और उनके प्रार्थना स्थलों की रक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करता है.’’
पहले भी पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी कर चुका है, जिसका भारत ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.