Australian PM India Visit: आज (9 मार्च) भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समय बिताने वाले हैं. दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए क्रिकेट मैच देखने से अच्छा क्या हो सकता है. इसलिए दोनों ही पीएम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखेंगे. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज बुधवार (8 मार्च) को गुजरात पहुंचे थे. पहले दिन उन्होंने गुजरात में जमकर होली खेली थी और आज दूसरे दिन वह मैच का लुत्फ उठाने वाले हैं.
भारत की अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा था कि भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है. एंथोनी ने ट्वीट किया कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक समृद्ध दोस्ती है, जो हमारे साझा हितों, हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हमारे लोगों के बीच के बंधन और एक स्नेही लेकिन उग्र खेल प्रतिद्वंद्विता पर आधारित है.
दोनों देशों को मिलेगी व्यापारिक मजबूती
अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान मंत्रियों और व्यापारिक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी अल्बनीज के साथ आया है. इससे यह तो साफ हो जाता है कि दोनों ही देशों के बीच इस बार व्यापारिक मजबूती को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. इससे पहले जारी एक बयान में ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि देश ने भारत के साथ बहुआयामी संबंध (Multidimensional Relationship) साझा किए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इसे एक महत्वपूर्ण दौरा क्यों कहा जा रहा है.
2022 में तीन बार मिले थे अल्बनीज और मोदी
बतौर प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) की यह पहली भारत यात्रा है, लेकिन पीएम मोदी के साथ यह उनकी चौथी मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस पहली बार मई 2022 को टोक्यो में क्वाड नेताओं के सम्मेलन से इतर मिले थे. दूसरी बार भी मुलाकात टोक्यो में ही 27 सितंबर को हुई थी और तीसरी मुलाकात जी20 के सालाना शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों के बीच 16 नवंबर को द्विपक्षीय बैठक हुई थी.
2023 में भी तीन बार होगी मुलाकात
पिछले साल की तरह इस साल भी दोनों ही नेताओं के बीच तीन मुलाकातें होनी हैं. इनमें से एक आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इस साल के मध्य में क्वाड सदस्यों का शिखर सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने का मौका ऑस्ट्रेलिया के पास होगा. इस दौरान भी दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात होगी. इसके बाद जी20 का सालाना शिखर सम्मेलन सितंबर में भारत में होना है. इसमें भी ऑस्ट्रेलिया के पीएम शामिल होंगे.
मजबूत होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को जून 2020 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नत किया गया था. प्रधानमंत्री अल्बनीज की यात्रा से व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया में 7 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग हैं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में 90 हजार भारतीय छात्र हैं. 2021-22 में दोनों देशों में 1,86,871 करोड़ का व्यापार हुआ था. इस बार भी दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात को भारत के हित में माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: