Indian Bangladesh Train: न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी, भारत-बांग्लादेश के बीच चली तीसरी ट्रेन
Trains to Bangladesh: भारत बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी गई. न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच चलने वाली ट्रेन को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने हरी झंडी दिखाई.
Third Train to Bangladesh: बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashvin Vaishnav) और बांग्लादेश के रेलवे मिनिस्टर नुरुल इस्लाम सुजान (Bangladesh Rail Minister) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हरी झंडी दिखाकर मिताली एक्सप्रेस (Mitali Express) की शुरुआत की. भारत के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के ढाका छावनी रेलवे स्टेशन (Dhaka Cant Railway Station) के बीच यह पहली ट्रेन है. हालाँकि भारत और बांग्लादेश (India Bangladesh) के बीच ये तीसरी ट्रेन है.
मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत और बांग्लादेश साझी विरासत रखने वाले देश हैं, दोनों देशों का वर्तमान भी साझा है और भविष्य भी. यही कारण है कि दोनों देश मिलकर तेज़ी से विकास कर रहे हैं.
मिताली एक्सप्रेस किस-किस दिन चलेगी
मिताली एक्सप्रेस हफ़्ते में दो दिन ही चलेगी. भारत से ये ट्रेन शनिवार और रविवार को चलेगी जबकि बांग्लादेश से ये ट्रेन सोमवार और ब्रहस्पतिवार को चलेगी. ये ट्रेन क़रीब नौ घंटे में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका छावनी के बीच लगभग 513 किमी की दूरी तय करेगी.
मिताली एक्सप्रेस की टाइमिंग
मिताली एक्सप्रेस ( 13132) सुबह 11:45 पर न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर रात 10:30 पर ढाका छावनी स्टेशन पहुँचेगी. जबकि वापसी की यात्रा में ये ट्रेन (13131) ढाका छावनी स्टेशन से रात 10:50 पर चल कर सुबह 7:15 पर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुँचेगी.
टिकट के दाम
मिताली एक्सप्रेस में 4 एसी स्लीपर कोच और चार एसी चेयर कार लगाई गई है. एसी स्लीपर का टिकट 4,905 रुपये है जबकि एसी केबिन चेयर कार का टिकट 3,805 रुपये रखा गया है. सबसे कम टिकट एसी चेयर कार का 2707 रूपए है. भारत और बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस तीसरी ट्रेन है. इससे पहले, कोलकाता और ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस चल रही है. इसके अलावा कोलकाता से खुलना तक बंधन एक्सप्रेस भी चल रही है. कोविड के दौरान इन दोनों ट्रेनों को रोक दिया गया था पर बीती 29 मई को इन्हें दोबारा हरी झंडी दिखा दी गई थी.
पर्यटन और व्यापार को मिलेंगे पंख
मिताली एक्सप्रेस (Mitali Express) का 61 किलोमीटर का सफ़र भारत (India) में तय होगा और बाक़ी का सफ़र बांग्लादेश (Bangladesh) में तय होगा. यह ट्रेन दार्जिलिंग (Darjiling) और आसपास के खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी. ऐसे में दोनों ही देशों के बीच पर्यटन और व्यापार (tourism and business) में तेज़ी आएगी.
ये भी पढ़ें: India Bangladesh Train Service: भारत-बांग्लादेश के बीच नई ट्रेन सेवा 'मिताली एक्सप्रेस' को दिखाई गई हरी झंडी
ये भी पढ़ें: India Bangladesh: भारत-बांग्लादेश के बीच आज से फिर शुरू हुई ट्रेन, 2020 में सेवाओं को कर दिया था निलंबित