India Bangladesh Train Services: भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने रेलवे के माध्यम से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को और मजबूत करने के लिए बुधवार को एक नयी यात्री ट्रेन सेवा मिताली एक्सप्रेस (Mithali Express) शुरू की. भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरी यात्री ट्रेन सेवा को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाई.
इसका उद्घाटन पिछले साल 27 मार्च को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने डिजिटल तरीके से किया. ट्रेन सेवा तब कोविड-19 पाबंदियों (Covid-19 Restrictions के कारण शुरू नहीं की जा सकी थी. इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित होगी.
सप्ताह में कितने दिन चलेगी मिताली एक्सप्रेस ?
ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी (न्यू जलपाईगुड़ी से रविवार और बुधवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान करेगी, उसी दिन रात 10.30 बजे ढाका पहुंचेगी और सोमवार और बृहस्पतिवार को ढाका से रात 9.50 बजे प्रस्थान करेगी और न्यू जलपाईगुड़ी में मंगलवार और शुक्रवार सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 595 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जिसमें से 61 किलोमीटर का हिस्सा भारत में है.
...और कौन सी ट्रेनों का शुरू किया गया है परिचालन ?
नई ट्रेन भारत और बांग्लादेश के बीच दो मौजूदा यात्री ट्रेन सेवाओं कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (Kolkata-Dhaka-Kolkata Maitri Express) (सप्ताह में पांच दिन) और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) के अतिरिक्त है. उपरोक्त दो ट्रेनों सेवाएं कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) के कारण निलंबित कर दी गई थीं और 29 मई को फिर से शुरू की गईं हैं.
Hardik Patel To Join BJP: हार्दिक पटेल कल बीजेपी में होंगे शामिल, शेयर किया ये पोस्टर
PFI और उसके सहयोगी रेहाब इंडिया फाउंडेशन पर ED का एक्शन, 33 बैंक खातों को किया जब्त