Train Service Resume: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं (Passenger Train Service) आज से फिर से शुरू हो गई हैं. कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में भारत और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं (Train Services) को निलंबित कर दिया गया था. बांग्लादेश रेलवे बोर्ड (Bangladesh Railway Board) ने ढाका से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस (Maitri express) और भारतीय रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) ने कोलकाता से कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस (Bandhan Express) को 29 मई, 2022 से फिर से शुरू करने के आदेश जारी किए थे.
1 जून को रेल भवन से भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा मिताली एक्सप्रेस को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाने के बाद एनजेपी-ढाका मिताली एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू किये जाने की योजना है. इस दौरान बांग्लादेशी रेल मंत्री के भारत में होने की उम्मीद है.
भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन 1 जून से
रेलवे अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरी रेल सेवा मिताली एक्सप्रेस 1 जून से जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू की जा रही है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग भी हो चुकी है. ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चला करेगी. मिताली एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे बोर्ड करेगा. इन ट्रेनों के टिकट न्यू जलपाईगुढ़ी स्टेशन और कोलकाता रेलवे स्टेशन के फ्रंटियर पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर पर भी उपलब्ध रहेंगे.
पर्यटन क्षेत्र में होगा बहुत लाभ
रेलवे अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि नई ट्रेन सेवाओं (New Train Services) से भारत और बांग्लादेश (Indian And Bangladesh) के द्विपक्षीय व्यापार संबंध (Business Relations ) और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों (Social Economic Activities) में सुधार होगा. इन सेवाओं से यात्रियों के लिए यात्रा (Journey) आसान हो जाएगी और पूरे भारत (India) में अन्य पर्यटन स्थलों (Tourist Places) के साथ-साथ उत्तर बंगाल क्षेत्र (North Bengal Area) के पर्यटन क्षेत्र को बहुत लाभ होगा.