Corona Vaccination: वैक्सीन लगाने के मामले में भारत दुनिया में नंबर-1, जानें बाकी देशों का हाल
Corona Vaccination: पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज 74.09 लाख वैक्सीन डोज लगाए हैं. वैक्सीन डोज को लेकर चीन जो दावा कर रहा है, उस पर दुनिया में कोई भी यकीन करने को तैयार नहीं है.
![Corona Vaccination: वैक्सीन लगाने के मामले में भारत दुनिया में नंबर-1, जानें बाकी देशों का हाल India became number one in world in terms of covid vaccination know in details ann Corona Vaccination: वैक्सीन लगाने के मामले में भारत दुनिया में नंबर-1, जानें बाकी देशों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/4310e39bf55cbda3d6441bb70bf87cd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccination: भारत में तेजी के साथ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 31 अगस्त, 2021 तक भारत ने 65 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए. यह अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना है. यानी भारत ने अकेले अब तक दो अमेरिका के बराबर वैक्सीन डोज लगाए हैं. पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज 74.09 लाख वैक्सीन डोज लगाए हैं. वैक्सीन डोज को लेकर चीन जो दावा कर रहा है, उस पर दुनिया में कोई भी यकीन करने को तैयार नहीं है. ऐसे में दुनिया में आज कोई भी देश इतनी तेजी से हर रोज वैक्सीन नहीं लगा रहा है, जितनी भारत लगा रहा है.
भारत के बाद दूसरे नंबर पर इजरायल
हर दिन सबसे अधिक वैक्सीन लगाने के मामले में आज भारत पहले नंबर पर है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है. लेकिन यह भारत के 74.09 लाख हर दिन वैक्सीन लगाने के मुकाबले एक चौथाई से भी कम यानी हर रोज 17.04 लाख वैक्सीन डोज लगा रहा है. इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत कितनी तेजी से अपनी पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की दिशा में बढ़ रहा है.
वैक्सीन लगाने में विश्व में भारत सबसे आगे है. भारत ने सबसे कम समय 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीनडोज लगाए. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. इतने डोज देने में अमेरिका को 115 दिन और चीन को 119 दिन लग गए थे.
27 अगस्त को भारत ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए. यह खुद में एक विश्व रिकॉर्ड है. दुनिया के किसी भी देश ने एक दिन में इतने वैक्सीन नहीं लगाए, जो न्यूजीलैंड की कुल आबादी को एक ही दिन में दो बार वैक्सीन लगाने से भी ज्यादा है. भारत ने अपने इस रिकॉर्ड को 5 दिनों के अंदर ही तोड़ दिया. 31 अगस्त को शाम 6 बजे तक 27 अगस्त के 1.09 करोड़ वैक्सीन डोज से अधिक डोज लगाए गए.
इजरायल समेत कई देश छूटे पीछे
इजरायल के वैक्सीनेशन अभियान की बहुत तारीफ होती है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह का दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में चल रहा है, उसकी गति का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि इजरायल में वैक्सीन लेने की पात्रता रखने वाली कुल आबादी के बराबर लोगों को वैक्सीन डोज लगाने का काम भारत दोपहर तीन बजे तक ही कर लेता है. पूरे दिन में तो इजरायल की कुल आबादी के बराबर या उससे अधिक लोगों को भारत में वैक्सीन लग रही है.
वैक्सीनेशन के मामले में पाकिस्तान यूपी से भी पीछे
उत्तर प्रदेश ने 31 अगस्त तक 7.20 करोड़ वैक्सीन लगाए हैं. बस आपका ध्यान एक तथ्य की ओर दिलाना चाहूंगा, पाकिस्तान ने अब तक जितने वैक्सीन डोज लगाए हैं, उसके मुकाबले अगर आप पूरे भारत की बात छोड़ भी दें तो सिर्फ उत्तर प्रदेश ने करीब-करीब डेढ़ गुना लोगों कोवैक्सीन लगा दिए हैं. पाकिस्तान ने अब तक 5.33 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगाए हैं.
पाकिस्तान हर दिन 4.05 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा रहा है. 27 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश ने इसके 8 गुना लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाया. 27 अगस्त को 31.39 लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन डोज लगाए गए थे. भारत में दस से अधिक राज्य ऐसे हैं जो एक दिन में आज पाकिस्तान, जर्मनी, तुर्की, ब्रिटेन, फ्रांस, मैक्सिको, रूस, इटली, स्पेन, ईरान, मोरक्को और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में एक दिन में जितने वैक्सीन डोज लगा रहे हैं, उससे कहीं अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत लोगों को पहला डोज लग गया. भारत के कुल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सेकम से कम आठ ऐसे हैं, जहां की 75 प्रतिशत से अधिकआबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है.
ये भी पढ़ें:
West Bengal News: जलपाईगुड़ी में कोविड टीकाकरण केन्द्र पर भगदड़ मचने से 25 लोग घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)