2047 तक भारत कैसे बनेगा विकसित देश? पीएम मोदी ने बताया टेक्नोलॉजी की मदद से...
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर बात करते हुए पढ़ें क्या कुछ कहा...
![2047 तक भारत कैसे बनेगा विकसित देश? पीएम मोदी ने बताया टेक्नोलॉजी की मदद से... India become a developed country by 2047 PM narendra modi told that with the help of technology 2047 तक भारत कैसे बनेगा विकसित देश? पीएम मोदी ने बताया टेक्नोलॉजी की मदद से...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/1a25df24b4fd58019826efd8e9aa69091677565865376142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi On India 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि टेक्नोलॉजी (Technology) के इस्तेमाल से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. पीएम ने कहा कि भारत बड़े स्तर पर एक आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है और ये सुनिश्चित कर रहा है कि डिजिटल क्रांति का लाभ सभी तक पहुंचे.
मोदी ने आम बजट के बाद आयोजित हो रहे वेबिनार की श्रृंखला में 'क्षमताओं का दोहन: टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से जीवन सुगमता' विषय पर कहा कि सरकार छोटे व्यवसायों के लिए अनुपालन लागत कम करना चाहती है. उन्होंने उद्योग से ऐसे अनुपालनों की एक सूची तैयार करने को कहा, जिन्हें खत्म किया जा सकता है.
हमने 40,000 अनुपालनों को... - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री बोले, ''हम छोटे व्यवसायों की अनुपालन लागत को कम करना चाहते हैं. क्या आप (उद्योग) अनावश्यक अनुपालनों की एक सूची तैयार कर सकते हैं, जिन्हें खत्म किया जा सकता है. हमने 40,000 अनुपालनों को खत्म कर दिया है.'' उन्होंने कहा कि करदाताओं के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए कर प्रणाली को 'फेसलेस' बनाया जा रहा है.
टेक्नोलॉजी के वजह से ही... पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के वजह से ही 'एक राष्ट्र, एक राशन' योजना साकार हो सकी. उन्होंने आगे कहा कि जैम त्रयी (जन-धन योजना, आधार और मोबाइल नंबर) ने गरीबों तक लाभ पहुंचाने में मदद की. प्रधानमंत्री ने कहा कि 5जी और एआई (कृत्रिम मेधा) जैसी तकनीकों पर चर्चा की जा रही है और ये चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और कई अन्य क्षेत्रों को बदलने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने हितधारकों से आम आदमी के सामने आने वाली 10 ऐसी समस्याओं की पहचान करने को कहा, जिनका समाधान एआई का इस्तेमाल करके किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी टेक्नोलॉजी से चलने वाली है और इसे केवल डिजिटल, इंटरनेट टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रखा जा सकता.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)