विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस बात में भरोसा करता है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों का आधार प्रतिस्पर्धा नहीं, आपसी सहयोग होना चाहिए. वर्तमान में भारत और अर्जेंटीना के संबंधों से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि दोनों देश अपने-अपने क्षेत्रों में कृषि समृद्ध हैं और इस क्षेत्र में एक-दूसरे के उत्पादों के निर्यात और बाजार तक पहुंच में समन्वय को और बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना भारत के ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र का एक अहम साझेदार हो सकता है, खासकर तेल एवं गैस के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाया जा सकता है.


एलएसी पर बदलाव स्वीकार नहीं करेगा भारत


प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) भारतीय सशस्त्र बलों की ‘‘कड़ी एवं मजबूत’’ प्रतिक्रिया के कारण पूर्वी लद्दाख में अपने दुस्साहस का ‘‘अप्रत्याशित परिणाम’’ भुगत रही है. जनरल रावत ने कहा कि सीमा पर झड़पों, अतिक्रमण और बिना उकसावे की सामरिक सैन्य कार्रवाइयों के बड़े संघर्षों में बदलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं और भारत का रुख ‘‘स्पष्ट’’ बना हुआ है.


जनरल रावत ने कहा कि देश एलएसी में किसी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने देश के सामने मौजूद बाह्य सुरक्षा चुनौतियों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान और चीन के बीच ‘‘बढ़ते गठजोड़’’ का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे क्षेत्रीय सामरिक अस्थिरता का ‘‘सर्वव्यापी खतरा’’ पैदा होता है तथा भारत की क्षेत्रीय अखंडता के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है.


जनरल रावत ने कहा, ‘‘पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। पीएलए लद्दाख में भारतीय बलों की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण अपने दुस्साहस का अप्रत्याशित परिणाम भुगत रही है. हमारा रुख स्पष्ट है और हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘समग्र सुरक्षा स्थिति की बात की जाए, तो सीमा पर झड़पों, अतिक्रमण और बिना उकसावे की सामरिक सैन्य कार्रवाइयों के बड़े संघर्षों में बदलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. ’’


US Elections: चुनाव नतीजों पर कानूनी लड़ाई के लिए 60 मिलियन डॉलर जुटाएंगे रिपब्लिकन


बिहार चुनाव: अंतिम चरण की 78 सीटों के लिए मतदान आज, 33782 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाकचौबंद