(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2 से 18 साल वालों के लिए भारत बायोटेक की वैक्सीन के फेज 2/3 के ट्रायल की सिफारिश
कोरोना की इस जंग में अब एक एक्सपर्ट समिति ने 2 साल के उम्र के बच्चों से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के ट्रायल की दूसर/तीसरे चरण के लिए सिफारिश की है.
देश में कोरोना के खिलाफ इस जंग में अब बच्चों के लिए एक अच्छी खबर जल्द सुनने को मिल सकती है. दरअसल, एक एक्सपर्ट समिति ने बीते दिन बताया कि उसने 2 साल के उम्र के बच्चों से 18 साल के उम्र तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के ट्रायल की दूसर/तीसरे चरण के लिए सिफारिश की है.
भारत बायोटक कंपनी ने दूसरे/तीसरे चरण के ट्रायल की सिफारिश की
अधिकारिक सूत्रों की माने तो ये ट्रायल दिल्ली व पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट समेत अन्य कई जगहों पर किया जाएगा. बता दें, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोविड विषय विशेषज्ञ समिति ने उस आवेदन पर विचार किया जिसमें भारत बायोटेक की तरफ से 2 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए परीक्षण के दूसरे/ तीसरे चरण की अनुमति देने की बात की गई थी.
Bharat Biotech's COVID-19 vaccine Covaxin recommended by expert panel for phase II/III clinical trials on 2 to 18 year-olds: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2021
भारत बायोटेक कंपनी ने वैक्सीन कोवैक्सीन की सप्लाई देश के कई राज्यों में तेजी से शुरू की
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के इस आवेदन पर विचार किया गया जिसके बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी देने की गुजारिश की है. आपको बता दें, भारत बायोटेक ने देश के विभिन्न राज्यों में कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन पहुंचाने का कार्य जोरों पर शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद ट्वीट कर साझा की है. आंध्र प्रदेश से लेकर असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, जम्मू समेत अन्य कई राज्यों में इस सप्लाई हो रही है.
यह भी पढ़ें.