देश में कोरोना के खिलाफ इस जंग में अब बच्चों के लिए एक अच्छी खबर जल्द सुनने को मिल सकती है. दरअसल, एक एक्सपर्ट समिति ने बीते दिन बताया कि उसने 2 साल के उम्र के बच्चों से 18 साल के उम्र तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के ट्रायल की दूसर/तीसरे चरण के लिए सिफारिश की है.


भारत बायोटक कंपनी ने दूसरे/तीसरे चरण के ट्रायल की सिफारिश की


अधिकारिक सूत्रों की माने तो ये ट्रायल दिल्ली व पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट समेत अन्य कई जगहों पर किया जाएगा. बता दें, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोविड विषय विशेषज्ञ समिति ने उस आवेदन पर विचार किया जिसमें भारत बायोटेक की तरफ से 2 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए परीक्षण के दूसरे/ तीसरे चरण की अनुमति देने की बात की गई थी.






भारत बायोटेक कंपनी ने वैक्सीन कोवैक्सीन की सप्लाई देश के कई राज्यों में तेजी से शुरू की


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के इस आवेदन पर विचार किया गया जिसके बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी देने की गुजारिश की है. आपको बता दें, भारत बायोटेक ने देश के विभिन्न राज्यों में कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन पहुंचाने का कार्य जोरों पर शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद ट्वीट कर साझा की है. आंध्र प्रदेश से लेकर असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, जम्मू समेत अन्य कई राज्यों में इस सप्लाई हो रही है.


यह भी पढ़ें.


बेबसी: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के पूर्व विधायक से कोरोना संक्रमित मरीज के लिए मांगी मदद