INDIA Bloc Rally Highlights: 'RSS जहर है', लोकतंत्र बचाओ रैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Loktantra Bachao Rally Highlights: रामलीला मैदान ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है और एक बार फिर से यहां पर विपक्षी एकता को दिखाने वाली 'लोकतंत्र बचाओ' रैली हो रही है.
LIVE
Background
Loktantra Bachao Rally Highlights: दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को इंडिया गठबंधन के नेता 'लोकतंत्र बचाओ' रैली कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के टॉप नेताओं का जमावड़ा रामलीला मैदान में लगने वाला है, जिसे लेकर खास तैयारियां भी की गई हैं. रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष इस रैली के जरिए देश में एकजुटता का संदेश देना चाहता है.
इस पूरे कार्यक्रम को विपक्ष की एकता दिखाने के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होने के तौर पर भी देखा जा रहा है. केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में हैं. हालांकि, भले ही आम आदमी पार्टी नेताओं की तरफ से इस रैली को सिर्फ केजरीवाल पर फोकस करने का आइडिया दिया गया था, लेकिन कांग्रेस ने कहा कि ये किसी एक शख्स पर केंद्रित नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, "ये किसी एक व्यक्ति पर आधारित रैली नहीं है. इसलिए हमें इसे लोकतंत्र बचाओ रैली का नाम दिया है. इसमें 27 से 28 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं." इंडिया गठबंधन के सभी टॉप नेता रैली में मौजूद रहने वाले हैं. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता शामिल हैं. इन सभी के लोगों को संबोधित करने की भी उम्मीद जताई गई है.
वहीं, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में शामिल होंगी. हेमंत सोरेन को जनवरी में जमीन खनन घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. रामलीला मैदान में 1.25 लाख लोगों की क्षमता है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को 20 हजार लोगों को शामिल करने की इजाजत दी है. पुलिस ने कुछ शर्तों पर ही इस आयोजन की इजाजत दी है. पुलिस की तरफ रखी गई शर्तें मार्च की इजाजत नहीं होना, बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के लोगों का आना और हथियार के बिना रैली है.
INDIA Bloc Rally Live: 'जुड़ेगा भारत, जुड़ेगा इंडिया', प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "बीजेपी सरकार की ओर से पैदा की गई अलोकतांत्रिक बाधा के बाद भी हम देश को बचाने के लिए आश्वस्त रहें. जुड़ेगा भारत, जुड़ेगा इंडिया."
INDIA Bloc Rally Live: इंडिया गठबंधन की 5 सूत्रीय मांगों जरूर डालना
इंडिया गठबंधन की 5 सूत्रीय मांग
- भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों को समान अवसर देना चाहिए.
- चुनाव आयोग को चुनाव में हेरा फेरी करने के उद्देश्य विपक्षी पार्टियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से की जाने वाली कार्रवाई को रोकना चाहिए.
- हेमंत सोरेन, अरविंद केजरवाल की तत्काल रिहाई की जाए.
- चुनाव के दौरान आर्थिक रूप से विपक्षी पार्टियों का गला घोटने की कार्रवाई बंद हो.
- चुनावी बॉन्ड का उपयोग करके बीजेपी के द्वारा जबरन धन वसूली के आरोपों के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी गठित हो जाना चाहिए."
INDIA Bloc Rally Live: बीजेपी के जबरन वसूली की जांच के लिए SC की निगरानी में SIT गठित हो- प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रामलीला मैदान के मंच से पांच सूत्रीय मांगें रखी. उन्होंने कहा, "चुनावी बॉन्ड का उपयोग करके बीजेपी के द्वारा जबरन धन वसूली के आरोपों के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी गठित हो जाना चाहिए."
INDIA Bloc Rally Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने पढ़ी शायरी
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने शायरी पढ़ी, "अपील भी तुम दलील भी तुम, गवाह भी तुम, वकील भी तुम, जिसे भी चाहो हराम कह दो, जिसे भी चाहो हलाल कर दो."
INDIA Bloc Rally Live:एक होना सीखो, एक-दूसरे को तोड़ने का मत सोचो- INDIA गठबंधन पर बोले खरगे
इंडिया गठबंधन को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "एक होना सीखो, पहले हमें एक होना होगा, एक-दूसरे को तोड़ने का मत सोचो, हमें एक होकर बीजेपी को हराना है. इंडिया गठबंधन के लिए जो भी मुश्किलें आएंगी हम मिलकर उसे दूर करेंगे."