INDIA Bloc Rally Highlights: 'RSS जहर है', लोकतंत्र बचाओ रैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Loktantra Bachao Rally Highlights: रामलीला मैदान ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है और एक बार फिर से यहां पर विपक्षी एकता को दिखाने वाली 'लोकतंत्र बचाओ' रैली हो रही है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 31 Mar 2024 03:35 PM
INDIA Bloc Rally Live: 'जुड़ेगा भारत, जुड़ेगा इंडिया', प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "बीजेपी सरकार की ओर से पैदा की गई अलोकतांत्रिक बाधा के बाद भी हम देश को बचाने के लिए आश्वस्त रहें. जुड़ेगा भारत, जुड़ेगा इंडिया."

INDIA Bloc Rally Live: इंडिया गठबंधन की 5 सूत्रीय मांगों जरूर डालना

इंडिया गठबंधन की 5 सूत्रीय मांग



  • भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों को समान अवसर देना चाहिए.

  • चुनाव आयोग को चुनाव में हेरा फेरी करने के उद्देश्य विपक्षी पार्टियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से की जाने वाली कार्रवाई को रोकना चाहिए.

  • हेमंत सोरेन, अरविंद केजरवाल की तत्काल रिहाई की जाए.

  • चुनाव के दौरान आर्थिक रूप से विपक्षी पार्टियों का गला घोटने की कार्रवाई बंद हो.

  • चुनावी बॉन्ड का उपयोग करके बीजेपी के द्वारा जबरन धन वसूली के आरोपों के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी गठित हो जाना चाहिए."

INDIA Bloc Rally Live: बीजेपी के जबरन वसूली की जांच के लिए SC की निगरानी में SIT गठित हो- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रामलीला मैदान के मंच से पांच सूत्रीय मांगें रखी. उन्होंने कहा, "चुनावी बॉन्ड का उपयोग करके बीजेपी के द्वारा जबरन धन वसूली के आरोपों के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी गठित हो जाना चाहिए."

INDIA Bloc Rally Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने पढ़ी शायरी

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने शायरी पढ़ी, "अपील भी तुम दलील भी तुम, गवाह भी तुम, वकील भी तुम, जिसे भी चाहो हराम कह दो, जिसे भी चाहो हलाल कर दो."

INDIA Bloc Rally Live:एक होना सीखो, एक-दूसरे को तोड़ने का मत सोचो- INDIA गठबंधन पर बोले खरगे

इंडिया गठबंधन को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "एक होना सीखो, पहले हमें एक होना होगा, एक-दूसरे को तोड़ने का मत सोचो, हमें एक होकर बीजेपी को हराना है. इंडिया गठबंधन के लिए जो भी मुश्किलें आएंगी हम मिलकर उसे दूर करेंगे."

INDIA Bloc Rally Live: 'RSS जहर है', मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "देश की आजादी के लिए हमारे लोग लड़े और मरे. देश के लोकतंत्र कांग्रेस की बचा सकती है. देश की जनता तय करेगी कि उन्हें लोकतंत्र चाहिए या तानाशाह चाहिए. इस देश के लिए आरएसएस जहर है."

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: 'बीजेपी खुद अपनी पार्टी के नेताओं को भी दिखाती है ईडी, सीबीआई का डर- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "पीएम मोदी ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियों को डरा रही है. उन्होंने अपने नेताओं को भी ईडी, सीबीआई का डर दिखाया. मोदी सरकार नहीं हटेगी तो इस देश में लोकतंत्र हीं बचेगा."

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: संविधान गया तो आरक्षण-पैसा भी चला जाएगा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने की है. संविधान गया तो गरीबों का आरक्षण और पैसा चला जाएगा. नोटबंदी-जीएसटी से किस गरीब को फायदा हुआ. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. ये संविधान को इसलिए मिटाना चाहते हैं, क्योंकि जनता का पैसा छीनना इनका मकसद है. जातिगत जनगणना, बेरोजगारी और किसानों को एमएसपी ये ही देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं. 


उन्होंने कहा कि अगर जनता ने पूरे दम से वोट नहीं दिया, तो मैच फिक्सिंग सफल हो जाएगी. मैच फिक्सिंग हुई, तो संविधान खत्म हो जाएगा. ये चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है. ये चुनाव देश, संविधान और गरीब-किसान के हक को बचाने वाला है. 

INDIA Bloc Rally Live: संविधान खत्म करने के लिए हो रही मैच फिक्सिंग- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के संविधान को गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए मैच फिक्सिंग की जा रही है. जिस दिन संविधान खत्म हुआ, उस दिन देश नहीं बचेगा. संविधान देश की जनता की आवाज है. जिस दिन संविधान खत्म हुआ, उस दिन अलग-अलग राज्य हो जाएंगे. बीजेपी का यही लक्ष्य है. संविधान के बिना डरा-धमकाकर एजेंसियों के जरिए देश चलाया जा सकता है. भले ही आप मीडिया को खरीदकर उसकी आवाज बंद कर सकते हैं, लेकिन जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है. 


 

Loktantra Bachao Rally Live: बिना ईवीएम मैनेज किया नहीं पार होगा 400 सीटों का आंकड़ा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है, लेकिन बिना ईवीएम मैनेज किए, बिना मैच फिक्सिंग के और मीडिया-सोशल मीडिया को खरीदकर 180 भी पार नहीं होने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के सारे बैंक अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं. नेताओं को धमकाया जा रहा है. पैसे देकर सरकारें गिराई जा रही हैं. नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. पीएम मोदी और देश के तीन-चार अरबपति मिलकर मैक्स फिक्सिंग कर रहे हैं. 

Loktantra Bachao Rally: पीएम मोदी चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे हैं. जब बेईमानी से अंपायर पर दबाव डालकर, प्लेयर को खरीदकर, कैप्टन को डराकर मैच जीता जाता है, तो क्रिकेट में उसको मैच फिक्सिंग कहा जाता है. देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अंपायर किसने चुने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. मैच शुरू होने से पहले हमारी टीम में से दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया. पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग कर रहे हैं. 

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: बीजेपी 400 पार नहीं, 400 सीटें हार रही- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है. इस हरकत के लिए भारत के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी बीजेपी पर थू-थू कर रहे हैं. जिस लोकतंत्र के लिए भारत का सम्मान होता था, लेकिन आज बीजेपी ने दुनिया में इसकी थू-थू करवाई है. बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इनके 10 साल का कार्यकाल देखने पर पता चलता है कि ये ब्रह्मांण की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. 


सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को आगे कर रही है. सत्ता को बचाने के लिए बीजेपी एजेंसियों को आगे कर रही है. इसका मतलब हुआ कि ये लोग 400 पार नहीं, 400 सीटें हार रहे हैं. देश के हालात बीजेपी के साथ नहीं हैं. देश जान चुका है कि एजेंसियों का डर दिखाकर बीजेपी ने कितना ज्यादा चंदा इकट्ठा किया है. इस मुद्दे को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं पर झूठे केस किए जा रहे हैं. 

Loktantra Bachao Rally Live: 400 सीटें मिल रही हैं, तो AAP से कैसी घबराहट- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग नारा दे रहे हैं कि अबकी बार 400 पार. अगर आपको 400 सीटें मिल रही हैं, तो आपको आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से घबराने की जरूरत क्यों पड़ी. आपने केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि मैं यूपी से आता हूं. बीजेपी का यूपी में लोगों ने स्वागत किया, लेकिन मैं याद दिलाना चाहता हूं कि यूपी के लोग अगर स्वागत करते हैं तो समय आने पर धूम-धाम के साथ विदाई भी करते हैं. 

Loktantra Bachao Rally: जो हुक्मरान दिल्ली में बैठे हैं, वो ज्यादा दिन यहां रुकने वाले नहीं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इस महारैली के लिए आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं-कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करना चाहता हूं. ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है. हम आज सब मिलकर इस जगह पर खड़े हुए हैं. इस मैदान से ये ऐलान होने जा रहा है कि जो हुक्मरान दिल्ली में बैठे हैं, वो ज्यादा दिन रुकने वाले नहीं हैं. हमने सुना है कि आज दिल्लीवाले दिल्ली से बाहर गए हैं. दिल्ली से जो आज बाहर गए हैं, वो हमेशा-हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं. उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था, जो यूपी में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. 

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: इंडिया गठबंधन को नहीं छोड़ेंगे सभी लोग- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे गिरफ्तार किए गए सभी नेता तभी आजाद होंगे जब आप सभी संविधान को थाम लेंगे. चुनाव के समय वह बटन दबाएं जो इस सरकार को हटा दे. हम सभी को एक साथ आना होगा और साथ चलना होगा. हम इस गठबंधन को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं.





INDIA Bloc Rally Live: टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेगी- डेरेक ओब्रायन

टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी, है और रहेगी. यह बीजेपी बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है. 





Loktantra Bachao Rally Live: पिंजरे में शेर कैद होते हैं, हम सब शेर हैं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी के सेल हैं. लालू जी को कई बार प्रताड़ित किया गया है. मेरे खिलाफ मामले हुए हैं. मेरी मां, मेरी बहनें, मेरे जीजाजी, मेरे पिता के सभी रिश्तेदार, सभी के खिलाफ केस दर्ज किए गए. हमारे कई नेताओं के खिलाफ इस समय छापेमारी चल रही है. ईडी, आईटी की छापेमारी चल रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हम संघर्ष करेंगे. पिंजरे में सिर्फ शेर ही कैद होते हैं. हम सब शेर हैं. हम आपके लिए लड़ रहे हैं.





Loktantra Bachao Rally: जनता हर कोने से तानाशाही खत्म करने आई- कल्पना सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, "मैं भारत की 50 प्रतिशत महिला आबादी और 9 प्रतिशत आदिवासी समुदाय की आवाज़ बनकर आपके सामने खड़ी हूं. आज इस ऐतिहासिक मैदान में ये सभा इस बात की गवाही दे रही है कि आप सभी देश के हर कोने से तानाशाही खत्म करो आये हैं."





INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: सत्ता में बैठे लोग तानाशीह, पीएम ने नहीं दी किसी को नौकरी- तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. सत्ता में बैठे लोग तानाशाही और घमंडी हो गए हैं. हम लोग आपको वो बता रहे हैं, जो हम महसूस कर रहे हैं. विपक्ष का कर्तव्य है कि वह सवाल पूछे. आज देश में सबसे बड़ी दुश्मन महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी नौजवान को नौकरी नहीं दी. हमने बिहार में जब सरकार चलाई तो 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई. 

INDIA Bloc Rally Live: लगता है EVM पहले से सेट- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आंधी की तरह आए थे और तूफान की तरह चले जाएंगे. हम लोग देश के जिस कोने में जा रहे हैं, वहां जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. हम लोग यहां देश के संविधान, भाईचारा को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं.  देश में बांटने का काम किया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है. इसलिए हम सब नेता आपकी लड़ाई के लिए साथ आए हैं. 


तेजस्वी ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें जनता का साथ मिले. जो लोग नारा लगाते हैं अबकी बार 400 पार. उनका मुंह है, फिर जो कुछ बोलें, लेकिन जनता मालिक है. जनता को तय करना है कि देश के शासन में कौन बैठेगा. वो लोग नारा लगा रहे हैं, टारगेट फिक्स कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ईवीएम सेट हो चुके हैं. इन लोगों को सत्ता से बाहर करना जरूरी है. 

Loktantra Bachao Rally Live: लोकतंत्र बचाने के लिए रैली की जरूरत- आरजेडी नेता मनोज झा

इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली को लेकर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी संगठनों यानी ईडी, आईटी और सीबीआई के जरिए चुनाव में अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने की कोशिश कर रही है. एकजुट होकर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए इसकी रैली जरूरत थी.

Loktantra Bachao Rally: पत्नी ने पढ़ा केजरीवाल का संदेश

सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेजे गए अरविंद केजरीवाल के मैसेज को भी मंच से पढ़ा. उन्होंने केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए बताया कि दिल्ली सीएम ने कहा है, "मेरे प्यारे भारतवासियों, जेल से आप सब अपने इस भाई का प्रणाम स्वीकार कीजिए. मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा. 140 करोड़ भारतवासियों को नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता हूं. भारत एक महान देश है, महान संस्कृति है. हमारे लोग अनपढ़ क्यों है, गरीब क्यों हैं. मैं जेल में हूं यहां सोचने का मौका मिलता है."


केजरीवाल का संदेश आगे पढ़ते हुए उनकी पत्नी ने बताया कि दिल्ली सीएम का कहना है, "भारत मां दर्द में है, दुखी है, दर्द से कराह रही है. जब भारत मां के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती, जब तक देश के कई हिस्सों में अच्छी चिकित्सा नहीं मिलती तो उन्हें दुख होता है. ऐसे लोगों से भारत मां को सख्त नफरत है जो देश को लूटते हैं. 140 करोड़ लोगों के सपनों का भारत, हर हाथ को काम मिलेगा. हर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी चाहे अमीर हो या गरीब, जहां दुनियाभर के युवा पढ़ने आएंगे. भारत के आध्यात्म को दुनिया तक पहुंचाएंगे. आज मैं देश के 140 करोड़ लोगों को ये आह्वान करता हूं."





INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: केजरीवाल शेर हैं, रैली में बोलीं पत्नी सुनीता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंच से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके बेटे केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजा है. ये बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए. आपके केजरीवाल शेर हैं शेर. वह करोड़ों लोगों के दिल में बसते हैं. कभी-कभी मुझे लगता है कि वह आजादी की लड़ाई में लड़ते-लड़ते शहीद हो गए और फिर से इस जन्म में भी भगवान ने केजरीवाल को भारत मां के संघर्ष के लिए भेजा है. 


 

INDIA Bloc Rally Live: 'कलयुग का अमृत काल' चल रहा- महबूबा मुफ्ती

रामलीला मैदान में हो रही इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी अपने परिवार वालों को नहीं देखती है. सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां नहीं दीं. इन्होंने नौजवानों को दंगाई बनाया है. ईडी जैसी जांच एजेंसियों के जरिए वसूली की जा रही है. आज हमें संविधान बचाना होगा.


उन्होंने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है. बिना किसी जांच के लोगों को जेल भेजा जा रहा है. यह 'कलयुग का अमृत काल' है. मैं उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में बात नहीं कर रही हूं. मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों के बारे में बात कर रही हूं. यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है. मैं, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला तीनों पूर्व सीएम नजरबंद हैं, जो कानून का उल्लंघन करता है वह देशद्रोही है.

Loktantra Bachao Rally Live: एक व्यक्ति एक पार्टी की सरकार को जाना होगा- उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब बीजेपी का सपना 400 सीटें पार करने का है. अब समय आ गया है कि एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार को जाना होगा. हम यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं हैं, हम यहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए हैं. बीजेपी ने उन लोगों को अपनी पार्टी में शामिल किया है, जिन पर कभी उसने खुद ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. बीजेपी ने उन्हें अपनी वॉशिंग मशीन में धोकर साफ कर दिया. भ्रष्टाचारियों से भरी पार्टी कैसे सरकार चला सकती है?

Loktantra Bachao Rally: लोकतंत्र बचाने के लिए लोगों को आना होगा आगे- कल्पना सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, "हम अपने देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन की पार्टियां यहां इकट्ठा हुई हैं. इसके जरिए हम यहां से लोगों को बताना चाहते हैं कि आपको अपने लोकतंत्र के लिए लड़ने के लिए आगे आना होगा." वह लोकतंत्र बचाओ रैली में शामिल होने दिल्ली आई हैं.

सुनीता जी-कल्पना जी आप चिंता मत करिए- उद्धव ठाकरे

इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, एक पार्टी की सरकार देश के लिये खतरनाक हो गई है. उन्होंने कहा, तानाशाही के खिलाफ अबकी बार भाजपा तड़ीपार. सुनीता जी, कल्पना जी आप चिंता मत करो. हमें मिलीजुली सरकार लानी होगी. मिलीजुली सरकार ही देश को बचा सकती है. अरविंद जी और हेमंत जी पर इल्जाम लगाकर जेल में डाल दिया गया जबकि भ्रष्टाचार करने वाले लोग भाजपा में है. इन लोगों ने किसानों को दिल्ली नहीं आने दिया. जो सरकार किसानों को आतंकवादी मानती है, उस सरकार को दोबारा मत आने दो. 

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: भ्रष्टाचार में डूबे लोग कर रहे रैली- बीजेपी

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली को लेकर विपक्ष को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "रैली करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन इकट्ठा कौन हो रहा है? जो लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, जो लोग जनता का पैसा लूटने के आरोप में जेल में हैं." 


रविशंकर ने कहा, "जो लोग ईमानदारी का लबादा पहनकर कहते थे कि नई तरह की राजनीति करेंगे, वे अब जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे हैं. सुना है कि केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल) लालू यादव के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं. ऐसे लोग पीएम मोदी की ईमानदार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जनता उनकी बात सुनने वाली नहीं है. 4 जून को सब कुछ साफ हो जाएगा."

INDIA Bloc Rally Live: लोकतंत्र पर किया जा रहा हमला-सुप्रिया

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है. पूरा देश लोकतंत्र के साथ खड़ा है. हम लोग भी यहां पर यही संदेश देने के लिए आए हैं. 


 

Loktantra Bachao Rally Live: संजय सिंह और सत्येंद्र जैन की पत्नी भी मंच पर पहुंची

दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रहे इंडिया गठबंधन के लोकतंत्र बचाओ रैली में शामिल होने के लिए देशभर से विपक्षी नेता पहुंच रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह और सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन भी रैली में शामिल होने पहुंच गई हैं. दोनों ही लोग मंच पर मौजूद हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं. 

Loktantra Bachao Rally: बीजेपी से ज्यादा ब्रह्मांड में किसी ने नहीं बोला झूठ- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी को सत्ता गंवाने की चिंता सता रही है. ये एक नया आविष्कार है कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को तैनात किया जाता है और उनके जरिए चंदा इकट्ठा किया जाता है. बीजेपी से ज्यादा किसी ने ब्रह्मांड में झूठ नहीं बोला है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी की दुनियाभर में आलोचना हो रही है.

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: इंडिया गठबंधन के सभी नेता यहां आएंगे- सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश से हजारों लोग यहां आए हैं. इंडिया गठबंधन के सभी नेता यहां आएंगे. यह पूछने पर कि क्या आप को उस कांग्रेस के साथ बैठना होगा, जिसके खिलाफ आप कभी रामलीला मैदान में प्रदर्शन करती थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा, जब लोकतंत्र की हत्या हुई थी, तब हमने यहां से बीजेपी के बारे में भी बोला था. 

INDIA Bloc Rally Live: विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल हो रहीं केंद्रीय एजेंसियां- डी राजा

आज रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली पर सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा, "आज की रैली बहुत ही महत्वपूर्ण रैली है. यह रैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हो रही है. इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री को पद छोड़ना पड़ा, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ किया जा रहा है. इसलिए आज की रैली को 'लोकतंत्र बचाओ' रैली कहा गया है. यह रैली पूरे देश में एक बड़ा संदेश देने जा रही है."

Loktantra Bachao Rally Live: बीजेपी मतलब 'भ्रष्ट जनता पार्टी'- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे (बीजेपी) परिवार का मतलब नहीं समझती. आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी लेनी होती है. अब उनके पास कोई और एजेंडा नहीं है. जब से चुनावी बांड का मामला सामने आया है तब से लोगों को बीजेपी यानी 'भ्रष्टाचार जनता पार्टी' का असली चेहरा पता चल गया है. यह पार्टी भ्रष्टाचारियों की है. सभी भ्रष्टाचारी अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो ये हो गयी 'भ्रष्ट जनता पार्टी'.

Loktantra Bachao Rally: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से आए लोग- आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी इस देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. भारी संख्या में आज लोग दिल्ली आ रहे है. आतिशी ने कहा, "सुबह के 10 बजे हैं और लोग पहले से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है. वे गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं."


 


 





INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: इंडिया गठबंधन में दिखेगा महिला सशक्तिकरण- महुआ माझी

राज्यसभा सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता महुआ माझी ने कहा है कि रामलीला मैदान में कल्पना सोरेन भी हिस्सा लेने वाली हैं. वह एक बहादुर महिला हैं. सुनीता केजरीवाल भी यहां मौजूद रहेंगी. ये इंडिया गठबंधन में महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. 

Loktantra Bachao Rally Updates: भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए रामलीला का ले रहे सहारा- बीजेपी

बीजेपी नेता और प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा है कि आज यह कहा जा सकता है कि राम मंदिर के विरोधी, हिंदू धर्म के सामूहिक विनाश जैसे संकल्प लेने वाले, हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले ये सभी दल अपने पुराने भ्रष्टाचार के अपराधों को छुपाने के लिए रामलीला का सहारा ले रहे हैं. आज जब ये सब लोग इकट्ठा हो रहे हैं, तो मुझे लगता है कि अगर इसे एक शब्द में कहा जाए, तो हिंदी में एक कहावत है, चोरी ऊपर से सीनाजोरी.

Loktantra Bachao Rally: लोकतंत्र बचाओ नहीं, भ्रष्टाचर छिपाओ रैली- बीजेपी

बीजेपी नेता और प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही लोकतंत्र बचाओ रैली असल में 'परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छिपाओ' रैली है. उन्होंने कहा कि ये मोदी विरोधी और लोकतंत्र बचाना बहाना है, असल में अपने-अपने भ्रष्टाचार को छिपाना है. 





INDIA Bloc Rally Live: लोकतंत्र की हत्या हो रही- संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ''जिन कारणों से इंडिया गठबंधन बना है, वे कारण और भी ठोस हो गए हैं और लोगों के सामने हैं. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इनकम टैक्स किसी राजनीतिक दल पर नहीं लगता, फिर भी कांग्रेस पर 2 करोड़ रुपये का टैक्स थोप दिया गया है. अगर केंद्रीय एजेंसियां ​​पीएम की निजी एजेंसियां ​​बन जाएंगी तो हमें इसके खिलाफ खड़ा होना होगा.

Loktantra Bachao Rally Live: रामलीला मैदान के बाहर AAP कार्यकर्ता इकट्ठा हुए

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए. उन्हें पार्टी के झंडों के साथ देखा जा सकता है.





Loktantra Bachao Rally: केजरीवाल का मैसेज देंगी सुनीता- आप

आप नेता और प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने बताया है कि सुनीता केजरीवाल इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में हिस्सा ले रही हैं. वह अरविंद केजरीवाल की तरफ से भेजे गए मैसेज को लोगों तक पहुंचाएंगी. 

Loktantra Bachao Rally Live: फर्जी जांच के नाम पर बनाया गया निशाना- प्रियंका कक्कर

आप नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, "साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पिछले 2 साल से फर्जी जांच के नाम पर हमें निशाना बनाया जा रहा है. बिना किसी सबूत के सिर्फ कुछ बयानों के आधार पर, मौजूदा सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया. यह आवाजों को दबाने का प्रयास है. जो भी बीजेपी से सवाल पूछता है, उसे जेल भेजा जा रहा है."

Loktantra Bachao Rally: बीजेपी चुनाव से डरी हुई- थोल. थिरुमावलवन 

वीसीके पार्टी के सांसद थोल. थिरुमावलवन ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन जैसे विपक्षी नेताओं के खिलाफ एक्शन ले रही है. हम यहां संविधान के खिलाफ सरकार की गतिविधियों की निंदा करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. बीजेपी सरकार चुनाव से डरी हुई है. भारत के लोग उन्हें हटाने जा रहे हैं. मैं इंडिया गठबंधन के एक हिस्से के रूप में इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आया हूं. 

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: बीजेपी सत्ता में रही, तो नहीं बचेगा संविधान- आप नेता दिलीप पांडे

आप नेता दिलीप पांडे ने कहा है कि लोगों का मानना ​​है कि अगर बीजेपी केंद्र में सत्ता में रहेगी तो संविधान नहीं बच सकेगा. ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी दलों के पीछे भेजा जा रहा है. ये बीजेपी की तानाशाही का सबसे बड़ा उदाहरण है. इस गुंडागर्दी और तानाशाही के खिलाफ लोग यहां इकट्ठा होकर बीजेपी को बता रहे हैं कि वे इस देश को अपनी मर्जी के मुताबिक नहीं चला सकते. 

INDIA Bloc Rally Live: आंख पर पट्टी बांधकर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में आंख पर पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया है. उनके हाथ में कुछ पोस्टर्स भी हैं, जिन पर लिखा है, 'ये अंधा कानून है'.





Loktantra Bachao Rally Live: बीजेपी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही- हरजोत सिंह बैंस

पंजाब सरकार में मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि बीजेपी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर देश में तानाशाही फैला रही है. अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ विरोध जताने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रही हैं. 

Loktantra Bachao Rally: केजरीवाल की गिरफ्तारी के सबूत नहीं, पूरी तरह हो रही तानाशाही- आप नेता राज कुमार आनंद 

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता राज कुमार आनंद ने कहा कि संविधान के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, ये पूरी तरह से तानाशाही है. हम लोग इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कोई सबूत नहीं और इसके खिलाफ विरोध जताने के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से रैली आयोजित की जा रही है. हमारे और इंडिया गठबंधन के बीच कोई मतभेद नहीं है. 

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: देश संविधान से चलेगा, वसूली गैंग के मुताबिक नहीं- आप विधायक 

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. जो कोई भी उनके (सरकार) खिलाफ बोलता है या देश में विकल्प की बात करता है उसे किसी भी फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है. विपक्षी नेता यह बताने के लिए इकट्ठा हुए हैं कि देश संविधान के अनुसार चलेगा, 'वसूली गैंग' के अनुसार नहीं.

INDIA Bloc Rally Live: केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोगों में गुस्सा- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों पर निकले और हमने देखा कि लोगों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुस्सा है. लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. हमारे सभी मेहमानों का प्रोटोकॉल के मुताबिक एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा. इंडिया एलायंस की सभी पार्टियां और उनके नेता इसमें हिस्सा लेंगे. देश में एक बड़ा संदेश जाएगा और यह बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी.

Loktantra Bachao Rally Live: हमें खत्म करनी है तानाशाही- चंपई सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में शामिल होने के लिए रांची से रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें तानाशाही खत्म करनी है और लोकतंत्र बचाना है. 





Loktantra Bachao Rally: तानाशाही को खत्म करना मकसद- बलबीर सिंह

इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर पंजाब सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता बलबीर सिंह ने कहा, "हम तानाशाही को खत्म करना चाहते हैं और लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं. ये इंडिया गठबंधन की महारैली है. गठबंधन के सभी नेता आकर आगे की रणनीति की जानकारी देंगे. 140 करोड़ भारतीय इसका (अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी) विरोध कर रहे हैं. भ्रष्ट लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और ईमानदार लोग जेल में हैं."





INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: कितने बजे शुरू होगी लोकतंत्र बचाओ रैली?

इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में होने वाली लोकतंत्र बचाओ रैली सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी. रैली को लेकर तैयारियां अपने पूरे जोरों पर चल रही हैं.





INDIA Bloc Rally Live: रामलीला मैदान में भ्रष्टाचारियों के लिए बिछ रही रेड कार्पेट- कपिल मिश्रा

बीजेपी नेता और पार्टी के दिल्ली उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस रामलीला मैदान में जनलोकपाल लाने का वादा किया गया था. आज उसी रामलीला मैदान में भ्रष्टाचारियों के लिए रेड कारपेट बिछाई जा रही हैं. केजरीवाल की कहानी 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' से शुरू हुई और अब 'इंडी विद करप्शन' पर समाप्त हो गई है. 


उन्होंने शायराना अंदाज में आगे कहा, "चोरों में हाहाकार है, ये मोदी की सरकार है. देखों देखों एक हो गये लालू केजरीवाल, भ्रष्टाचार की गोंद से जुड़ गये सारे नटवरलाल."





Loktantra Bachao Rally Live: जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को किनारे किया- रामदास अठावले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने इंडिया गठबंधन की रैली पर कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं. इंडिया गठबंधन को भी वोट मांगने का अधिकार है. हालांकि, जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को किनारे कर दिया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग का मसला 90 फीसदी तक सुलझ गया है. एनडीए 400 से ज्यादा सीट पार करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं. जनता लगातार 10 साल से उनको पसंद कर रही है. 

Loktantra Bachao Rally: सोनिया गांधी और सुनीता केजरीवाल भी होंगी रैली में शामिल

इंडिया गठबंधन की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल होंगी. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी रैली में हिस्सा लेने वाली हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकतंत्र बचाओ के मुद्दे पर रामलीला मैदान में विपक्ष के कई बड़े नेता जुटेंगे.

INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally: लोकतंत्र बचाओ रैली में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन इंडिया की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में भाग लेंगे. यह जानकारी उनके बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दी. उमर अब्दुल्ला ने कहा, दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन का एक कार्यक्रम है. नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से हमारे अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इसमें भाग लेंगे.

INDIA Bloc Rally Live: रामलीला मैदान में तैयारियां जारी

इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां चल रही हैं. यहां पर विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. इसमें विपक्षी नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत कथित संस्थानों पर हमले को लेकर आवाज उठाएंगे. 





Loktantra Bachao Rally Live: रैली में कितने दलों के नेता शामिल हो रहे?

इंडिया गठबंधन के लोकतंत्र बचाओ रैली में कुल मिलाकर 28 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे दल शामिल हैं.

Loktantra Bachao Rally Live: रैली में कितने दलों के नेता शामिल हो रहे?

इंडिया गठबंधन के लोकतंत्र बचाओ रैली में कुल मिलाकर 28 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे दल शामिल हैं.

Loktantra Bachao Rally: लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव जरूरी: कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा है, "लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है. हम सभी जानते हैं कि भारत के राजनीतिक संस्थानों पर हमला हो रहा है. विपक्षी मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विपक्षी दलों के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. यह चुनाव तय करेगा कि भारत क्या एक लोकतांत्रिक देश बने रह सकता है या नहीं."

बैकग्राउंड

Loktantra Bachao Rally Highlights: दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को इंडिया गठबंधन के नेता 'लोकतंत्र बचाओ' रैली कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के टॉप नेताओं का जमावड़ा रामलीला मैदान में लगने वाला है, जिसे लेकर खास तैयारियां भी की गई हैं. रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष इस रैली के जरिए देश में एकजुटता का संदेश देना चाहता है. 


इस पूरे कार्यक्रम को विपक्ष की एकता दिखाने के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होने के तौर पर भी देखा जा रहा है. केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में हैं. हालांकि, भले ही आम आदमी पार्टी नेताओं की तरफ से इस रैली को सिर्फ केजरीवाल पर फोकस करने का आइडिया दिया गया था, लेकिन कांग्रेस ने कहा कि ये किसी एक शख्स पर केंद्रित नहीं है. 


कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, "ये किसी एक व्यक्ति पर आधारित रैली नहीं है. इसलिए हमें इसे लोकतंत्र बचाओ रैली का नाम दिया है. इसमें 27 से 28 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं." इंडिया गठबंधन के सभी टॉप नेता रैली में मौजूद रहने वाले हैं. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता शामिल हैं. इन सभी के लोगों को संबोधित करने की भी उम्मीद जताई गई है. 


वहीं, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में शामिल होंगी. हेमंत सोरेन को जनवरी में जमीन खनन घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. रामलीला मैदान में 1.25 लाख लोगों की क्षमता है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को 20 हजार लोगों को शामिल करने की इजाजत दी है. पुलिस ने कुछ शर्तों पर ही इस आयोजन की इजाजत दी है. पुलिस की तरफ रखी गई शर्तें मार्च की इजाजत नहीं होना, बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के लोगों का आना और हथियार के बिना रैली है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.