एक्सप्लोरर

INDIA bloc Rally: खरगे बोले- 'बीजेपी-आरएसएस हैं जहर', सुनीता ने पति केजरीवाल को बताया शेर, जानें I.N.D.I.A. ब्लॉक की रैली में क‍िसने क्या कहा

Loktantra Bachao Rally: रामलीला मैदान में रव‍िवार (31 मार्च) की इंड‍िया गठबंधन रैली में व‍िपक्षी दलों के नेताओं ने एकजुटता द‍िखाते हुए मंच साझा क‍िया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. 

Loktantra Bachao Rally in Delhi: द‍िल्‍ली के रामलीला मैदान में रव‍िवार (31 मार्च) को लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में मंच साझा किया.

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा क‍ि आपके केजरीवाल ने आपके नाम संदेश भेजा है. मैं पूछना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया. क्या पीएम ने सही किया? क्या मानते हैं कि केजरीवाल सच्चे देशभक्त और ईमानदार इंसान हैं. बीजेपी कह रही है कि केजरीवाल जेल में हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. आपके केजरीवाल शेर हैं. ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे.

सुनीता ने कहा क‍ि केजरीवाल करोड़ों लोगों के दिल में बसे हैं. सुनीता ने कहा क‍ि अगर आप (जनता) 'इंडिया' गठबंधन को मौका देंगे तो हम एक महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा क‍ि भारत माता पीड़ा में हैं. उन्हें तब दुख होता है जब लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिलती है या जब किसी की उपचार के अभाव में मृत्यु हो जाती है.

लोकसभा चुनाव में 'मैच फिक्स' करने की कोश‍िश- राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि लोकसभा चुनाव में 'मैच फिक्स' करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, उसके सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. यह किस तरह का चुनाव है. गरीबों से संविधान को छीनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और साठगांठ करने वाले तीन-चार पूंजीपतियों द्वारा मैच फिक्स किया जा रहा है. संविधान लोगों की आवाज है, जिस दिन यह समाप्त होगी, देश खत्म हो जाएगा. बीजेपी के एक सांसद का ज‍िक्र करते हुए कहा कि वो कहते हैं क‍ि हम (बीजेपी) 400 सीट मिलने पर  संविधान में बदलाव करेंगे. ऐसा राय परखने के लिए कहा गया था. अगर आपने पूरी ताकत से मतदान नहीं किया, तो उनके 'मैच फिक्स' करने की कोशिश सफल हो जाएगी. अगर वे सफल होते हैं तो संविधान बर्बाद हो जाएगा.  

प्र‍ियंका ने बचपन का क‍िस्‍सा सुना पीएम मोदी पर साधा न‍िशाना 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैली के मंच से इंडिया गठबंधन की पांच सूत्री मांगें भी रखी. इससे पहले उन्‍होंने अपने बचपन का एक छोटा क‍िस्‍सा भी सुनाया. पीएम मोदी पर न‍िशाना साधते हुए हुए उन्होंने कहा क‍ि आज जो सत्ता में हैं, वे अपने आपको रामभक्त कहलाते हैं. इसीलिए यहां बैठे हुए मेरे मन में ये बात आई कि उनको इस संदर्भ में कुछ कहना चाहिए. मुझे लगता है कि वे कर्मकांड में उलझ गए हैं. मुझे लगता है कि वे दिखावे में लिप्त हो चुके हैं. इसलिए मैं आज यहां खड़े होकर उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि वो हजारों वर्ष पुरानी गाथा क्या थी और उसका संदेश क्या था?' 

प्रियंका गांधी ने कहा क‍ि भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास सत्ता नहीं थी. भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास संसाधन नहीं थे. उनके पास तो रथ भी नहीं था. रथ रावण के पास था. संसाधन रावण के पास थे. सेना रावण के पास थी. सोना रावण के पास था, वो तो सोने की लंका में रहता था. भगवान राम के पास सत्य था, आशा थी, आस्था थी, प्रेम था, परोपकार था, विनय था, धीरज था, साहस था और भगवान राम के पास सत्य था.

'सुनीता केजरीवाल के साथ पूरा देश'  

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी से कहा कि देश आपके साथ है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा क‍ि ये चुनावी रैली नहीं हैं. दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रहेगा. कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल आप चिंता नहीं कीजिए, पूरा देश आपके साथ है. आशंका थी क‍ि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है, यह आशंका नहीं है अब क‍ि यह सच हो चुका है. हम चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आये हैं. प्रजातंत्र की रक्षा के लिए आये हैं. उद्धव ने बीजेपी के खिलाफ नारा लगाया, ''अबकी बार बीजेपी तड़ी पार.''

राज्यों का सम्मान करने को लानी होगी मिलीजुली सरकार- उद्धव ठाकरे  

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "उन्हें लगता होगा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो डर जाएंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने देशवालों को पहचाना नहीं. भारत का कोई भी डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है. केंद्रीय एजेंसियां उनके साथ हैं, हम इंडिया गठबंधन बनाकर आए हैं. अगर आपमें हिम्मत है...बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं, चुनौती देता हूं कि बैनर पर लिख दो की बीजेपी के साथ तीन पार्टियां हैं...ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग. ठाकरे ने कहा कि मिलीजुली सरकार लानी होगी. सभी राज्यों का सम्मान करने वाली सरकार लानी होगी. तभी देश बचेगा. 

पार्टी का फंड पहले हो चुका चोरी- मल्लिकार्जुन खरगे

इंडिया गठबंधन रैली में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी, आरएसएस को जहर की तरह बताया और इनसे दूर रहने का आग्रह क‍िया. उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है. उन्‍होंने कहा क‍ि इस चुनाव में सबके लिए समान अवसर नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी ने जमीन खोद दी है और विपक्ष को वहां क्रिकेट खेलने के लिए कह रहे हैं. हमें एकजुट होने की जरूरत है, तभी हम लड़ सकेंगे. अगर हम एक-दूसरे को निशाना बनाते रहे तो हम सफल नहीं होंगे. (हमने) बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से कहा है कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं है, क्योंकि हमारी पार्टी का फंड पहले ही चोरी हो चुका है. यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान बचाने के लिए है. हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. 

शायद इसे कहते हैं कलयुग का अमृतकाल- महबूबा मुफ्ती

जम्‍मू कश्‍मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा क‍ि देश आज कठिन दौर से गुजर रहा है बिना किसी कार्रवाई के सीधे जेल भेज दिया जा रहा है. शायद कलयुग का अमृतकाल इसे ही कहते हैं. मैं उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर की बात नहीं कर रही हूं. मैं आपके चुने हुए जन प्रतिनिधियों की बात कर रही हूं. यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं हैं. आज आरोप लगाकर बिना किसी सबूत के जेल भेजा जा रहा है. उन्‍होंने इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात भी कही. वहीं, बीजेपी पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि आज ईडी के जरिए वसूली की जा रही है. ये सबसे भ्रष्ट सरकार है.

ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी बीजेपी- अख‍िलेश यादव 

समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम दिल्ली आए हैं तो दिल्ली वाले बाहर जा रहे हैं. वो हमेशा हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि ये नारा देते हैं 400 पार, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आपको अरविंद केजरीवाल से क्या परेशानी थी. अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार क्यों किया? अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत करते हैं तो धूमधाम से विदा भी करते हैं. आपने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया इसकी पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. बीजपी कहती है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इनका 10 सालों का कार्यकाल देखो तो ये ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है. इन्हें ईडी का सहारा लेना पड़ रहा है तो ये 400 हारने जा रहे हैं.

छापेमारी से घबराने वाले नहीं हैं- तेजस्‍वी यादव 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसानों पर मोदी जी ने तलवार चलाने का काम किया है जो हमारे अन्नदाता हैं इसलिए हम लोग जब आवाज उठाते हैं तब मोदी जी और उनकी जो सेल हैं वो परेशान करती हैं. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सेल है. लालू जी को तो कई बार सताया गया. मेरे ऊपर मुकदमा किया गया. मेरी मां, मेरी बहनों पर, मेरे जीजाओं पर मेरे पिता के जितने संबंधी थे उन सब पर केस मुकदमा किया गया. अभी बिहार चले जाइए कहीं हमारे नेताओं पर छापेमारी चल रही है, कई जगह आईटी का रेड चल रहा है, लेकिन हम लोग घबराने वाले लोग नहीं हैं. 

रैली मौजूद रहे ये सभी द‍िग्‍गज नेता 

रैली में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे से लेकर पूर्व अध्‍यक्ष सोन‍िया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी. राजा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन समेत तमाम नेता मौजूद रहे.  

(पीटीआई-एएनआई इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'बंगाल चुनाव में 200 सीटें ला रहे थे, मिली केवल 77', ममता बनर्जी का बीजेपी के 400 पार के नारे पर तंज

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', भारत सरकार की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', इंडिया की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया था पोस्टमार्टम
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Maharashtra Election के नतीजे से पहले महाराष्ट्र में MVA ने चला बड़ा दांव!UP Byelection : यूपी उपचुनाव में पुलिस से बहस करने वाली महिला को सपा ने दिया सम्मान!Breaking News : Maharashtra Election के नतीजे से पहले NDA में बढ़ी हलचल! | Congress | Shiv SenaPM Modi Guyana Visit : 'जय श्री राम' के नारों के साथ गयाना में मोदी का जोरदार स्वागत!

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', भारत सरकार की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', इंडिया की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया था पोस्टमार्टम
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
Myths Vs Facts: 11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
Embed widget