I.N.D.I.A. Bloc Next Meeting: विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेपलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) की अगली बैठक चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो सकती है. बैठक विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की पहली संयुक्त जनसभा के साथ हो सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोमवार (4 सितंबर) को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. 


सूत्रों ने बताया कि हाल में मुंबई में संपन्न हुई गठबंधन की बैठक में अगली मीटिंग के आयोजन के विकल्प पर चर्चा हुई. भोपाल में बैठक करने को लेकर व्यापक सहमति बनी, लेकिन किसी तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया और इसे लेकर अभी तौर-तरीकों पर काम नहीं हुआ है.


इस महीने में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक की संभावना


इंडिया गठबंधन 'लोकसभा चुनाव 2024' में सत्तारूढ़ एनडीए से संयुक्त रूप से मुकाबला करने की योजना बना रहा है. सूत्रों ने कहा कि इस गठबंधन की अगली बैठक अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है. विपक्षी नेता अगली बैठक के लिए दिल्ली को भी एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है.


साझा रैलियां करने की योजना


एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जो संसद सत्र के दौरान भी दिखाई दिया. 'इंडिया' गठबंधन पहले ही पटना, बेंगलुरु और मुंबई में तीन बैठकें कर चुका है. इस गठबंधन की पिछली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई थी.


मुंबई में बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने संकल्प लिया था कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए जहां तक संभव होगा, वहां तक मिलकर लड़ेंगे और बहुत जल्द सीटों का तालमेल करेंगे.


अब चुनाव नजदीक आने पर गठबंधन अलग-अलग जगहों पर एनडीए के खिलाफ संयुक्त रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहा है. बता दें कि जुलाई में बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक में गठबंधन को 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) नाम दिया गया था.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने बनाई चुनाव समिति, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 16 नेताओं को जगह