Loktantra Bachao Rally In Delhi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने रव‍िवार (31 मार्च) को रामलीला मैदान में 'लोकतंत्र बचाओ' रैली को संबोध‍ित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना साधा. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी का लोकतंत्र में नहीं बल्‍क‍ि तानाशाही व‍िचारधारा में व‍िश्‍वास है. 


मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने कहा क‍ि राष्‍ट्रपत‍ि भवन में कल शन‍िवार (30 मार्च, 2024) को पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. इस दौरान बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई और चुनाव पर चर्चा हुई. चुनाव के बारे में पूछने पर मैंने कहा क‍ि यह न‍िष्‍पक्ष नहीं हो रहा है और हमारी पार्टी के खाते के पैसे पहले ही चोरी हो गए हैं.


खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर 3,567 करोड़ रुपए की पैनेल्‍टी लगाई गई है. 14 लाख का ह‍िसाब हमने नहीं द‍िया तो 135 करोड़ पैनेल्‍टी लगायी. अब वह बढ़कर 3,567 करोड़ रुपए कर दी गई है.    


'संविधान बचाने को आखिरी सांस तक लड़ेंगे'


कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे ने कहा क‍ि व‍िपक्ष का एकत्र होना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि यह मंच Unity in Diversity का प्रतीक है. रामलीला मैदान में 'इंड‍िया' इकट्ठा है. लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे. विपक्ष इकट्ठा न हो, इसे रोकने के लिए मोदीजी ने हर नाजायज कोशिश की. 


उन्‍होंने कहा क‍ि पहले हेमंत सोरेन पर BJP में शामिल होने का दबाव बनाया गया. वो नहीं माने तो उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच झारखंड और हिमाचल सरकार गिराने के भी प्रयास हुए.  


'चुनाव से पहले कांग्रेस के 12 खाते क‍िए फ्रीज'  


मल्‍लिकार्जुन खरगे ने कहा क‍ि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के कुल 12 खाते फ्रीज कर द‍िए गए हैं. पार्टी को नोटिस पर नोटिस भेजे जा रहे हैं. अगर उनके खाते सीज कर द‍िए जाएंगे तो वो अपना चुनाव प्रचार कैसे करेंगे. उन्‍होंने कहा क‍ि जहां कांग्रेस पार्टी के 14 लाख के कैश ड‍िपॉज‍िट पर 135 करोड़ की पैनेल्‍टी लगा दी जाती है. वहीं, बीजेपी के 42 करोड़ के ड‍िपॉज‍िट पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. 42 करोड़ के हिसाब पर बीजेपी पर 4,600 करोड़ रुपए की पैनेल्‍टी लगनी चाहिए. 


'चुनावी चंदा मामला दबाने को हुई केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी' 


खरगे ने चुनावी बॉन्‍ड का मामला भी मंच से उठाते हुए आरोप लगाया क‍ि इसमें बीजेपी ने करीब ₹8,250 करोड़ की वसूली की है. पीएम मोदी के इस कथ‍ित घोटाले की खबर दबाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की गयी है. अब तक के सबसे बड़े कथ‍ित चुनावी चंदा घोटाले के खुलासे के बाद बीजेपी की हकीकत पूरी दुनिया के सामने आ गई है. 


'केंद्रीय जांच एजेंस‍ियों से डराने धमकाने का काम हो रहा' 


कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे ने यह भी आरोप लगाए क‍ि केद्रीय जांच एजेंस‍ियों ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्‍स के जर‍िए धमकी द‍िलाकर और डरा धमका कर यह राश‍ि एकत्र की गई. उन्‍होंने कहा क‍ि ज‍िस स्‍कीम को बीजेपी पारदर्श‍िता के नाम पर लाती है, वो कथ‍ित तौर पर स्‍कैम निकल जाती है. इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड और पीएम केयर्स तक को कथ‍ित स्‍कैम बना दिया गया है. खरगे ने सीएजी का हवाला देते हुए कहा क‍ि इस र‍िपोर्ट में मोदी सरकार के कई विभागों में काफी बड़े कथ‍ित घोटाले उजागर हुए हैं, लेक‍िन न तो कोई पकड़ा गया और न ही कोई जांच हुई.  


यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee On CAA: ‘CAA वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का जाल', ममता बनर्जी बोलीं- लागू नहीं होने देंगे