कश्मीर के युवाओं के लिए मिसाल बने मुंतजिर राशिद, सबसे छोटा ऑरिगेमी फूल बनाकर रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कराया नाम
India Book of Records: मुंतजिर जापान की ऑरिजिन आर्ट, ऑरिगेमी (origami) में माहिर कलाकार है. उन्होंने कागज से 3.01 सेमी X 1.08 सेमी का फूल बनाया है. मुंतजिर की एक किताब भी पब्लिश हो चुकी है.
![कश्मीर के युवाओं के लिए मिसाल बने मुंतजिर राशिद, सबसे छोटा ऑरिगेमी फूल बनाकर रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कराया नाम India Book of Records: youth from pulwama in kashmir makes it to india book of records कश्मीर के युवाओं के लिए मिसाल बने मुंतजिर राशिद, सबसे छोटा ऑरिगेमी फूल बनाकर रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कराया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/a43ce060309f9ff5aa42f2df621e56f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Book of Records: कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले युवा कलाकार मुंतजिर राशिद का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हो गया है. मुंतजिर जापान की ऑरिजिन आर्ट, ऑरिगेमी (origami) में माहिर कलाकार है और उन्होंने कागज का सबसे छोटा फूल बनाकर रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज किया है. डायलिसिस टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री ले चुके मुंतजिर अब तक चार किताबें भी लिख चुके हैं. जिनमें से एक किताब पब्लिश भी हो चुकी है.
21 वर्षीय मुंतजिर राशिद दक्षिणी कश्मीर स्थित टिकेन पुलवामा के रहने वाले हैं. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस के अधिकारियों ने बताया, मुंतजिर ने ऑरिगेमी कागज से 3.01 सेमी X 1.08 सेमी का ये फूल 3 मिनट 55 सेकंड में तैयार किया.
बचपन से ही है आर्टवर्क की तरफ झुकाव
मुंतजिर राशिद ने बताया है कि बचपन से ही उनका झुकाव आर्टवर्क की तरफ है. साथ ही उन्होंने बेकार सामानों, कार्डबोर्ड को आकार देने की शुरुआत हॉबी के तौर पर की थी. मुंतजिर ने बताया, "अब तक मैं ऑरिगेमी के सैकड़ों आर्ट पीस बना चुका हूं. इनमें से कई की मैं बिक्री भी कर चुका हूं. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज होने से मैं बहुत ख़ुश हूं. मुझे खुशी है कि मेरे हुनर को पहचान मिल रही है, ये मुझे इस फील्ड में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा."
साथ ही मुंतजिर ने बताया, "मैं अब तक चार किताबें भी लिख चुका हूं. जिनमें से एक पब्लिश हो चुकी है. बाकी की तीन भी जल्द पब्लिश होने वाली हैं."
ड्रग्स और असामाजिक गतिविधियों की बजाय कला का रास्ता चुनें युवा
साथ ही मुंतजिर का मानना है कि ड्रग्स और असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने की बजाय युवाओं को कला और खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा, "किसी भी सपने को पाने के लिए मेहनत और निरंतरता बेहद जरूरी है. युवाओं को अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए जी तोड़ कोशिश करनी चाहिए."
यह भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस कमिश्नर पूरी फोर्स से हुए मुखातिब, कहा- जो अपराध करे उसके खिलाफ दर्ज हो मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)