काठमांडो: भारत ने नेपाल के नुवाकोट और गोरखा जिले के भारत सरकार समर्थित करीब 42,000 लाभार्थियों को आवासीय सहायता पहुंचाने के पहले हिस्से के तहत 2.1 अरब नेपाली रुपयों की सहायता प्रदान की है. इस राशि की मदद से 2015 में आए भूकंप में प्रभावित हुए घरों का फिर से निर्माण किया जा सकेगा. मध्य नेपाल का गोरखा जिला अप्रैल 2015 में आए भूकंप का केंद्र था जिसमें 10,000 लोग मारे गए थे और हजारों घर बर्बाद हो गए थे.


39 भारतीयों को इराक भेजने वाला एजेंट अब भी चला रहा गोरखधंधा: सुषमा


बता दें कि भारत-नेपाल का मैत्री संबंध बहुत पुराना है. भारत सरकार अक्सर नेपाल की मदद के लिए सामने आती रही है. वहीं चीन से नेपाल की बढ़ी नजदीकियों से कई बातें सामने आई थी लेकिन फिलहाल भारत-नेपाल के सम्बंधों में कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.


विपक्षी PM उम्मीदवारी पर बोलीं ममता- चुनाव से पहले 'फेडरल फ्रंट' में नहीं हो कोई चेहरा


हालिया दिनों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर गये थे जहां नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ कई समझौते हुए थे. पीएम की कुर्सी संभालने के बाद पीएम मोदी दो बार नेपाल जा चुके हैं.