India Canada Crisis latest News: भारत और कनाडा के संबंध पिछले कुछ महीने से काफी खराब चल रहे हैं. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो कई बार भारत खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा चुके हैं. वह इस मामले में भारत को लेकर कई बार गलत बयानबाजी भी कर चुके हैं, लेकिन इस तनाव पर कभी भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं कहा. अब पहली बार पीएम मोदी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.


पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में कनाडा को सख्त मैसेज देने की भी कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "भारत हल्के-फुल्के रिश्तों में यकीन नहीं रखता. भारत कभी टेकन फॉर ग्रांटेड रिश्ते नहीं बनाता. हमारे रिश्तों की बुनियाद विश्वास और विश्वसनीयता के आधार पर होती है. इस बात को दुनिया भी समझ रही है."


'भारत की प्रगति दुनिया में खुशहाली लाती है'


पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसकी प्रगति दुनिया में खुशहाली लाती है. भारत आगे बढ़ता है तो जलन का और ईर्ष्या का भाव पैदा नहीं होता है. हमारी प्रगति से दुनिया खुश होती है, क्योंकि भारत की प्रगति से पूरी दुनिया को फायदा होगा. हालांकि पीएम ने इस टिप्पणी के दौरान कहीं भी सीधे कनाडा का नाम नहीं लिया.


पिछले साल से ही कनाडा लगा रहा भारत पर आरोप


बता दें कि भारत और कनाडा के बीच के रिश्ते पिछले साल से ही खराब चल रहे हैं. दोनों के बीच में खटास की शुरुआत तब हुई जब कनाडा सरकार ने वहां खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद इसका आरोप भारत सरकार पर लगाया. कनाडा का कहना था कि इस हत्या में भारतीय खुफिया विभाग का हाथ है. हालांकि उसने भारत को कोई सबूत नहीं दिया.


इस महीने की शुरुआत में बढ़ गया दोनों देशों के बीच तनाव


कनाडा ने भारत पर आरोप लगाने के बाद एक जांच कमिटी भी बैठाई. यह कमिटी जांच करती रही. इस बीच इसी महीने की शुरुआत में कनाडा ने इस मुद्दे पर भारतीय राजदूतों से पूछताछ की और उनकी भूमिका पर भी संदेह जताया. इस पर भारत सरकार ने आपत्ति जताते हुए कनाडा के राजदूत को तलब किया. धीरे-धीरे मामला बिगड़ता चला गया और दोनों ही देशों ने अपने-अपने राजदूतों को वापस बुला लिया. इसके बाद भी कनाडा ने भारत पर कई आरोप लगाए. कनाडा सरकार ने कहा कि भारत गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई के जरिए कनाडा की धरती पर आतंकवाद को फैला रही है.


ये भी पढ़ें


जामिया में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप, दो गुटों में जमकर मारपीट