India Canada Tension: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस दिन से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया उसके बाद से कनाडा को मुंह की खानी पड़ रही है और भारत की सुरक्षा एजेंसियां नए-नए खुलासे कर रही हैं. इसी क्रम में सामने आया है कि खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ हैं और उसके निशाने पर हिंदू नेता हैं.


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला पंजाब में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर आरएसएस और हिंदू नेताओं की हत्या करवाना चाहता था. इस बात का खुलासा दिल्ली से पकड़े गए नौशाद और जगजीत सिंह जग्गा ने किया.


अर्शदीप के संपर्क में थे नौशाद और जग्गा


दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़े गए जगजीत सिंह और नौशाद कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डल्ला के साथ संपर्क में थे. डल्ला ने जग्गा को पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. डल्ला लश्कर के हैंडलर सुहैल के संपर्क में था. नौशाद और जग्गा ने पुलिस को यह भी बताया था कि सुहैल और डल्ला के निर्देश पर ही उन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक हिंदू लड़के की हत्या की और उसका सिर काट दिया.


उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और इसे सुहैल और डल्ला को भेजा. पुलिस सूत्रों ने तब कहा था कि नौशाद और जग्गा ने अपनी वफादारी साबित करने के लिए वीडियो भेजा था और इस जघन्य अपराध को करने के लिए उन्हें 2 लाख रुपये मिले थे.


कौन है अर्शदीप डल्ला?


27 साल का अर्शदीप डल्ला पंजाब के मोगा का रहने वाला है और कम से कम 25 ऐसे मामले हैं जिनमें वो आरोपी है. इन आरोपों में हत्या, आपराधिक साजिश और आर्म एक्ट के साथ-साथ नशीली दवाओं के विरोधी कानून के तहत मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें: India-Canada Row: खालिस्तान नेटवर्क के खात्मे के लिए NIA बना रही प्लान, ATS के अधिकारियों संग करेगी मीटिंग