India Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद जारी है. इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हिंदुस्तान में कनाडा के राजनयिक अधिक हैं. ऐसे में संतुलन बनाने की जरूरत है. 


अरिंदम बागची ने कहा, ''ये (कनाडा के राजनयिक) लोग हमारे आंतरिक मामलों में भी दखल देते हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच सुंतलन बनाने की जरूरत है. इसको लेकर चर्चा चल रही है.'' उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में समानता सुनिश्चित करने पर है. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने 21 सितंबर को कनाडा से डिप्लोमैट कम करने के लिए कहा था.


हाल में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि निज्जर के मर्डर में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है. इसके बाद से दोनों देशों में तनाव शुरू हुआ था. 


भारत ने क्या कहा है?
जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी. ट्रूडो के आरोपों को भारत ने खारिज करते हुए कहा कि ये बेतुका है. सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. कनाडा खालिस्तानी समर्थकों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. 


ट्रूडो के दावे के बाद कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था. इसके बदले में फिर हिंदुस्तान नें भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किया गया. 






दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने 18 जून को निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर ट्रूडो ने आरोप लगाए थे. 


ये भी पढ़ें- Canada Row: फिर दिखा कनाडा के पीएम ट्रूडो का खालिस्तानी प्रेम, हरदीप सिंह निज्‍जर के गुरुद्वारे पहुंचा करीबी सांसद