India-Canada Tension: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा में चल रहे विवाद के बीच राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसपर सरकार ने गुरुवार (21 सितंबर) को जवाब दिया. 


भारत में कनाडा के राजनयिक को मिली धमकियों की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम विदेशी देशों के हर डिप्लोमैट की सुरक्षा करते हैं. हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते.


बागची ने कहा,  ''हम अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. हम निश्चित रूप से भारत में विदेशी राजनयिकों को सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करेंगे. हम कनाडा से भी उम्मीद करते हैं कि वे अपने यहां  हमारे राजनयिकों के प्रति इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाएंगे.'' उन्होंने  इस दौरान बताया कि फिलहाल कनाडा के लोगों को वीजा नहीं मिलेगा. 


भारत ने क्या कहा?
बागची ने बताया कि कनाडा में जितनी संख्या में भारतीय राजनयिक हैं, उससे अधिक संख्या में हिंदुस्ताम में कनाडा के राजनयिक हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच संख्या समान होनी चाहिए. उन्होंनेआगे कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा आंतकवाद पर और अपने देश में भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी हमारी चिंताओं को दूर करेगा.''






हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस पर क्या कहा?
बागची ने कहा कि हमने कनाडा की धरती से संचालित की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में कनाडा को विशिष्ट जानकारी उपलब्ध कराई थी. उन्होंने आगे कहा कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर मामले में भारत के साथ विस्तृत जानकारी साझा नहीं की थी. सारे आरोप राजनीति से प्रेरित है. 


दरअसल हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि हरदीप सिंह निज्जर हत्या केस में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है.. 


ये भी पढ़ें- कनाडा के लोगों को फिलहाल नहीं मिलेगा भारत का वीजा, निज्जर मामले में आरोप राजनीति से प्रेरित- विदेश मंत्रालय