India-Canada Relations: भारत और कनाडा के संबंधों में तनातनी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ी बात कही है. भारत के विदेश मंत्री ने कनाडा को खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में विशेष जानकारी देने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, “हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं.”
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, न्यूयॉर्क में 'डिस्कशन एट काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस' में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, ''हमने कनाडाई लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है. दूसरा, हमने ये भी कहा कि अगर आपके पास कुछ विशिष्ट है और अगर आपके पास कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं. हम इसे देखने के लिए तैयार हैं. एक तरह के प्रसंग के बिना तस्वीर पूरी नहीं होती.”
कनाडा ने नहीं दिए कोई सबूत
यहां गौर करने वाली बात ये है कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद सबूत मांगने पर अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. वहीं, एस जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कनाडा में बहुत सारे संगठित अपराध हुए हैं और भारत सरकार ने इस संबंध में कनाडा को कई जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में, कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा और उग्रवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं. वो सब बहुत ही गहराई के साथ मिले हुए हैं. हम वास्तव में विशिष्टताओं और सूचनाओं के बारे में बात कर रहे हैं. हमने उन्हें संगठित अपराध और नेतृत्व के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है, जो कनाडा से संचालित होता है. बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण अनुरोध हैं. कुछ आतंकवादी नेता हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है.”
इसके अलावा विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को धमकियों और भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमलों की इन घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि ये राजनीतिक कारणों से बहुत अनुमतिपूर्ण हैं.