S Jaishankar-Blinken Meeting: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने वाशिंगटन में बैठक की है. हालांकि इसमें भारत कनाडा विवाद पर चर्चा हुई है या नहीं, इस पर किसी ने भी कुछ बताने से इनकार कर दिया है. दोनों देशों के शीर्ष मंत्रियों की यह बैठक वैश्विक परिदृश्य में काफी अहम मानी जा रही है. जयशंकर इन दिनों पांच दिनों के अमेरिका के दौरे पर हैं.
सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने गुरुवार (28 सितंबर) को मुलाक़ात की. ब्लिंकन से मुलाकात के बारे में जयशंकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, अमेरिका के विदेश मंत्री से मिलकर जून में हुई पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर विस्तार से बातचीत हुई. वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई है. बहुत जल्द हमारी 2 + 2 की बैठक होगी.
ब्लिंकन ने बताया किस मुद्दे पर हुई चर्चा?
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने भी एस जयशंकर से मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर ही बताया कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका के विदेश विभाग में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हुई. हमने पिछले हफ्ते बहुत अच्छी चर्चा की है. निश्चित रूप से जी-20 समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग सहित तमाम विषयों पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई के साथ भी चर्चा की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी गहन बातचीत की.
यूएन में कनाडा को लगाई लताड़
इसके पहले गत मंगलवार 26 सितंबर को एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के 78 वें महासभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में गैर हस्तक्षेप अपेक्षित नहीं है. कनाडा की ओर संकेत देते हुए उन्होंने कहा था कि कुछ देश एजेंडा आधारित प्रोपेगेंडा बनाने की कोशिश करते हैं जो अपेक्षित नहीं है.
जयशंकर ने कहा था कि हमें राजनीतिक सुविधा, आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर सुविधा मुताबिक स्टैंड नहीं लेना चाहिए. उनके इस बयान में राजनीतिक सुविधा अनुसार स्टैंड का मतलब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के उसे बयान से संबंधित था, जिसमें उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसी पर बिना किसी आधार कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है.
बैठक के मुद्दों पर दोनों नेताओं ने साधी चुप्पी
जयशंकर गुरुवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे थे. यहां उन्होंने थिंक-टैंक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन से मुलाकात की थी. हालांकि, बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकन ने मुलाकात से पहले कनाडा मुद्दे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.
हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर का कहना है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है. मुलाक़ात से पहले मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं इस बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं व्यक्त करना चाहता कि वह (ब्लिंकन) बैठक में (जयशंकर के साथ) क्या बातचीत करेंगे, लेकिन जैसा कि हमने स्पष्ट किया है, हमने इसे उठाया है, हमने उन्हें कनाडा की जांच में सहयोग करने को कहा है और हम उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे. ’’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बैठक के मुद्दों पर कुछ स्पष्ट नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें :भारत में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अब तक क्या-क्या हुआ?