Infantry Day: 27 अक्टूबर को भारतीय सेना ऐतिहासिक 'श्रीनगर लैंडिंग' का इनएक्टमेंट करने जा रही है. इसी दिन 1947 को भारतीय सेना ने श्रीनगर में लैंड किया था और कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबीलाईयों के चंगुल से बचाया था, इसलिए हर साल 27 अक्टूबर को भारतीय सेना 'इंफेंट्री डे' के रूप में मनाती है. खास बात ये है कि इस साल इस दिन यानी 27 अक्टूबर को पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर ब्लैक डे मनाने का प्लान बना रहा है. इस साल इंफेंट्री डे पर सेना श्रीनगर एयरपोर्ट पर 1947 का इनएक्टमेंट तो करेगी ही, इसके अलावा आसमान से स्काई-जंप, हेलीकॉप्टर ऑपरेशंस और मिग-21 फाइटर जेट्स का फ्लाई-पास्ट भी होगा. 


बता दें कि आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा करने के इरादे से बड़ा हमला बोला था. ये हमला मुज्जफराबाद (अब पीओके), उरी, बारामूला, पूंछ और नौसेरा सेक्टर में किया गया था. इस हमले के बाद ही जम्मू-कश्मीर के राजा, हरि सिंह ने भारत में विलय के लिए करार किया था और भारत से मदद मांगी थी. इसके बाद ही भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट वायुसेना के एयरक्राफ्ट से श्रीनगर एयरपोर्ट (उस वक्त बडगाम) पर उतरी थी. सेना ने सबसे पहले इस एयरपोर्ट को ही पाकिस्तानी सेना और कबीलाईयों के हमले से सुरक्षित किया था. इसके बाद भारतीय सेना ने सभी इलाकों से पाकिस्तानी सेना को मुज्जफराबाद तक खदेड़ दिया था, जिसके कारण पूरा जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान के हाथों में जाने से बच गया था, इसीलिए हर साल 27 अक्टूबर को भारतीय सेना 'इंफेंट्री डे' के तौर पर मनाती है. 


पाकिस्तान भी 27अक्टूबर को कश्मीर ब्लैक डे मनाने जा रहा है. इसके लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अलग से फंड भी रख रहा है. करीब एक हजार डॉलर का ये फंड देश-विदेश में रह रहे पाकिस्तान के समर्थकों को दिया जाएगा, ताकि सोशल मीडिया के जरिए ब्लैक डे को प्रचारित प्रसारित किया जाए. इसके अलावा पाकिस्तान ने विदेश में अपने सभी दूतावासों, हाई कमीशंस और फॉरेन मिशंस को ब्लैक डे मनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है. 


जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय 25 अक्टूबर को अपने देश के सांसदों की एक कमेटी को एक खास मीटिंग में कश्मीर के ब्लैक डे मनाने को लेकर देश-विदेश में किए जा रहे कार्यक्रमों और प्रयासों की जानकारी देगा.


G20 summit: प्रधानमंत्री मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली दौरे पर रहेंगे, G20 शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत 


Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को फोन पर मिली धमकी, गृह मंत्रालय में करेंगे शिकायत