नई दिल्ली: चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में करीब 55,000 हजार लोगों के साथ योग करेंगे, वहीं देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आयुष मंत्रालय के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में करीब पांच हजार कार्यक्रम आयोजित होंगे.
देहरादून में पीएम मोदी करेंगे योग
इस साल योग दिवस के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र देहरादून है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंसटिट्यूट (एफआरआई) में किया जा रहा है. कार्यक्रम में साठ हजार से ज्यादा प्रतिभागी सामूहिक योग का प्रदर्शन करेंगे. आज सुबह 7 बजे से 7.50 बजे तक होने वाले मुख्य आयोजन में करीब 55,000 प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक योग किया जायेगा.
दिल्ली में राजपथ पर होगा मुख्य कार्यक्रम
राज्य सरकार द्वारा गैरसरकारी संगठनों के समन्वय से विभिन्न जिलों और राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों के अलावा केन्द्रीय मंत्री योग कार्यक्रमों का नेतृत्व करने राष्ट्रीय राजधानी के अंदर और बाहर के विभिन्न स्थलों पर जाएंगे. दिल्ली में आठ कार्यक्रमों की योजना है और मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजपथ पर होगा.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और राजपथ पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके अलावा, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जैसे केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस बलों की महिला कर्मियों सहित करीब 50 हजार लोग ब्रहम कुमारी द्वारा लालकिले में आयोजित योग समारोह में भाग लेंगे.
150 से अधिक देशों में योग समारोह होगा
द्वारका के पतंजलि योग समिति और रोहिणी के ‘आर्ट आफ लिविंग’में भी योग कार्यक्रम होंगे. 150 से अधिक देशों में योग समारोह होगा और भारतीय मिशन महत्वपूर्ण स्थानों पर इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समन्वय कर रहे हैं. देश में सबसे बड़ा आयोजन देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंसटिट्यूट में ही हो रहा है जिसमें पीएम भी हिस्सा ले रहे हैं.