इंडिया चाहता है: क्या राज कुंद्रा के गैंबलिंग घोटाले में शिल्पा शेट्टी का इस्तेमाल?
India Chahta Hai: इंडिया चाहता है में यह जानेंगे कि पाकिस्तान की ड्रोन वाली नई साजिश क्या है और इस साजिश के पीछे पाकिस्तान का मंसूबा क्या है?
India Chahta Hai: अश्लील फिल्मों के कारोबार में फंसे राज कुंद्रा को जमानत नहीं मिल रही है. कुंद्रा मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मॉडल, एक्ट्रेस उनके इस गंदे धंधे के बारे में खुलासा कर रही हैं. अब कुंद्रा के एक और बिजनेस के बारे में आरोप लगे हैं और ये आरोप बीजेपी नेता रामकदम ने लगाए हैं.आरोप ऑनलाइन गैम्बलिंग का है. आरोप में खास बात ये है कि इस बार शिल्पा शेट्टी भी आरोपों के घेरे में हैं. कुंद्रा के पॉर्न बिजनेस के बारे में तो शिल्पा अनजान बनी हुई हैं लेकिन गैम्बलिंग के घोटाले में क्या शिल्पा तक आंच पहुंचेगी?
इसके अलावा 'इंडिया चाहता है' में बात होगी यूपी की राजनीति की जिसका सेंटर प्वाइंट बने हुए हैं ब्राह्मण. बीजेपी,बीएसपी,एसपी सबकी नजर ब्राह्मणों पर है. यूपी में ब्राह्मण वोटों की तादाद ज्यादा नहीं है फिर ऐसा क्या है कि सभी पार्टियां ब्राह्मणों को लुभाने में लगी हैं. यूपी की ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर एबीपी न्यूज की पॉलिटिकल एनॉलिसिस देख सकते हैं.
इसके अलावा अफगानिस्तान में पत्रकार दानिश की हत्या पर नया खुलासा हुआ है. दानिश की मौत गोली लगने से हुई या उन्हें जानबूझकर मारा गया, इस सवाल का जवाब क्या है?
असम मिजोरम के झगड़े की जो सुलझ नहीं रहा है और दोनों राज्यों के बीच अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसे हालात बन गए हैं. आखिर पाकिस्तान की ड्रोन वाली नई साजिश क्या है और इस साजिश के पीछे पाकिस्तान का मंसूबा क्या है? इन सवालों का जवाब इंडिया चाहता है में जानेंगे. तो ये सारी खबरें आप देख सकते हैं इंडिया चाहता है में. बस आपको इनमें जो खबर पसंद हो, उसपर टिक लगाइए और हमें भेजिए.
1. पति राज कुंद्रा का अश्लील खेल...शिल्पा का कितना मेल?
2. क्या कुंद्रा के गैंबलिंग घोटाले में शिल्पा का इस्तेमाल?
3. ब्राह्मण शंख बजाएगा...UP में किसको फायदा पहुंचाएगा?
4. असम-मिजोरम का झगड़ा...आने जाने पर भी लफड़ा
5. पत्रकार दानिश को तालिबानी साजिश की गोली ने मारा?
6. बॉर्डर पर बार बार ड्रोन...पाकिस्तान का इरादा क्या है?
अपनी पसंद की खबर देखने के लिए यहां टिक करें- इंडिया चाहता है: अब आप बताएंगे, और हम दिखाएंगे